Saturday, May 4, 2024
HomeBIHARश्रावणी मेला 2023 : कांवरिये के वेश में छिपे चोरों पर बिहार...

श्रावणी मेला 2023 : कांवरिये के वेश में छिपे चोरों पर बिहार पुलिस की रहेगी विशेष नज़र, झारखंड भी श्रद्धालुओं की सेवा में तैयार

हर बार श्रावणी मेले में गंगा घाट पर चोरी की शिकायत सामने आती है। पलक झपकते ही कांवरियों के बैग गायब कर दिए जाते हैं। दरअसल, कांवरिये के वेश में ही ये चोर घाटों व अन्य जगहों पर घूमते हैं।

4 जुलाई से सावन की शुरुआत हो रही है। पूरे देश से शिव भक्त महादेव का जलाभिषेक करने के लिये देवघर आयेंगे। इस बार लगभग दो महीने का सावन माह होने के कारण देवघर में भारी भीड़ जुटने का अनुमान है। शिव भक्तों की सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है। सबसे अधिक चुनौती वैसे आपराधिक तत्वों से निबटने का होता है जो कांवरियों के वेश में रहते हैं और कांवरियों के बीच रहकर ही चोरी व छिनतई जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं। ऐसे तत्वों से निबटने के लिए पुलिस ने भी अपनी विशेष तैयारी की है।

घुड़सवार दस्ता के साथ महिला एवं पुरुष पुलिस बल की तैनाती 

भागलपुर के सुल्तानगंज से लेकर मुंगेर व बांका जिला अंतर्गत कांवरिया पथ पर पुलिस तैनात रहेगी। भारी संख्या में तीनों जिलों में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। करीब दो हजार पुलिसबल केवल भागलपुर जिला के मेला क्षेत्र में तैनात किए जा रहे हैं। वहीं सादी वर्दी व कांवरिया वेश में महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती भी की गयी है। कांवरिया पथ पर घुड़सवार दस्ता भी दिखेगा। खासकर सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट व अन्य घाटों पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तत्वों पर पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी। वहीं पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं जिससे निगरानी रखी जाएगी।

पुलिस सादे लिबास और कांवरियों के वेश में रहेंगे 

सुल्तानगंज में मेला क्षेत्र को 15 सेक्टर में बांटा गया है। यहां सादे लिबास में भी पुलिसबलों की तैनाती रहेगी। ये पुलिसकर्मी संदिग्ध लोगों की जांच व उनसे पूछताछ करेंगे। हर बार श्रावणी मेले में गंगा घाट पर चोरी की शिकायत सामने आती है। पलक झपकते ही कांवरियों के बैग गायब कर दिए जाते हैं। दरअसल, कांवरिये के वेश में ही ये चोर घाटों व अन्य जगहों पर घूमते हैं। कांवरियों की थोड़ी सी लापरवाही उन्हें महंगी पड़ जाती है और कांवर यात्रा का आनंद फीका हो जाता है। इसपर लगाम लगाने के लिए पुलिस सादे लिबास व कांवरियों के वेश में आकर निगरानी करेंगे। सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर भी कुछ ऐसी ही तैयारी रेल पुलिस ने की है। रेल पुलिस के जवान सादे लिबास में स्टेशन परिसर व प्लेटफॉर्म पर रहेंगे और संदिग्ध लोगों पर उनकी नजर रहेंगी।

झारखंड भी सेवा के लिए तैयार 

वहीं दूसरी तरफ़ झारखंड सरकार भी देवघर में राजकीय श्रावणी मेला, 2023 के सफल संचालन हेतु उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुभाष चंद्र जाट ने संयुक्त रूप से बी.एड. काॅलेज प्रांगण में कल उद्घाटन के पश्चात 04.07.2023 से शुरू हो रहे श्रावणी मेला को लेकर सभी दण्डाधिकारी, अधिकारी एवं बाहर से आए पुलिस बल के अधिकारियों, दंडाधिकारियों की सामूहिक ब्रीफिंग का आयोजन किया । इस दौरान ब्रीफिंग में उपविकास आयुक्त डॉ० कुमार ताराचंद, नगर आयुक्त श्री शैलेन्द्र लाल, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर श्री दिपांकर चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस श्री अनिमेष रंजन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, देवघर श्री पवन कुमार एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, दंडाधिकारी आदि उपस्थित थे।

बाबा नगरी देवघर आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा का रखें विशेष रूप से ध्यान:- उपायुक्त…

ब्रीफिंग के दौरान वहाँ उपस्थित सभी दण्डाधिकारियों एवं सुरक्षाकर्मियों को उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि श्रावणी मेला हेतु पूरी तरह सजग रहे, क्योंकि श्रावणी मेला के दौरान खासकर सोमवारी के दिन सर्वाधिक भीड़ होती है। ऐसे में इतनी बड़ी तादाद में आए कांवरियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण जैसी चुनौतियों का सामना बिना सजगता के नहीं किया जा सकता है। भीड़ व्यवस्थापन के लिए जो चीज सर्वाधिक आवश्यक है, वह है समुचित योजना के अन्तर्गत कार्य करना। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान विद्युत व्यवस्था को और भी सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के संदर्भ में बात करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आप सभी का यह ध्येय होना चाहिये कि जितना हो सके श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण करायें। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए जरूरी है कि हम सभी पूरी सजगता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करें, ताकि दूसरे राज्यों से यहां आने वाले लोग हमारे राज्य की एक अच्छी छवि लेकर यहां से अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें।

देवतुल्य श्रद्धालुओं को सुलभ व सुरक्षित जलार्पण कराना हो सबकी प्राथमिकता:-उपायुक्त….

इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने आगे कहा कि मेला क्षेत्र में कहीं भी लोगों द्वारा अनावश्यक वाहन पड़ाव न किया जाय। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी व्यवस्था इस प्रकार होनी चाहिये कि श्रद्धालुअेां को यहां आने पर यह महसूस हो कि वे देवभूमि में प्रवेश कर गये हैं। सारे ओ0पी0 को श्रावणी मेला हेतु पहले से ही तैयार रहने के निर्देश दे दिया गया है। सभी लोग अपना ध्यान अंतिम छोर पर बनाये रखें और उसी के अनुरूप कार्य करें, ताकि लोगों का शीघ्रतिशीघ्र जलार्पण करा कर भीड़ नियंत्रण की जा सके। सभी ओपी एवं यातायात ओपी के प्रभारी डीएसपी रैंक के ऑफिसर होंगे एवं उन सभी का यह दायित्व होगा कि वे यह देखें कि उनके निर्धारित क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments