Wednesday, May 1, 2024
HomeJHARKHANDदेश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ का किया ऑनलाइन दर्शन

देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ का किया ऑनलाइन दर्शन

उपायुक्त ने बाबा मंदिर व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का लिया जायजा और कल होने वाली सक्रांति को लेकर अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को एक्टिव और सतर्क रहने का दिया निर्देश।

देवघर:

श्रावणी मेला के चौथी और आखरी सोमवारी को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा तड़के सुबह बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुँचकर सुरक्षा व्यवस्था व विधि-व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने बाबा मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई व कचड़ा उठाव को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।

इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने मंदिर आसपास के क्षेत्रों में तैनात दंडाधिकारियों व सुरक्षा बलों के जवानों से बातचीत करते हुए उनके बेहतर कार्यशैली की सराहना करते हुए बाहर से आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं के साथ नम्रतापूर्वक अपना व्यवहार रखने की बात कही, ताकि जानकारी के आभाव में बाहर से आ गए श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया जा सके। बाबा मंदिर के आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा प्रतिनियुक्त अधिकारियों व पुलिस बल के जवानों को निदेशित किया कि श्रावणी मेला के आयोजन को स्थगित करने के बाद आप सभी जिम्मेवारी व जवाबदेही और भी ज्यादा बढ़ गयी है। बाहर से आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को मेला आयोजन न होने व मंदिर बंद होने की स्थिति से अवगत कराते हुए ससम्मान उन्हें उनके गंतव्य स्थान की ओर रवाना करें। साथ हीं उन्होंने कल सक्रांति को लेकर दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को पूरी सतर्कता और सावधानी के साथ अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थलों पर एक्टिव रहने का निर्देश दिया।

Lakhs of devotees from India and abroad did online darshan of Baba Baidyanath.

मंदिर आसपास के क्षेत्रों को थर्माकोल मुक्त बनाने में सभी का सहयोग आपेक्षित:- उपायुक्त
इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गई कि राजकीय श्रावणी मेला,2021 के स्थगित होने के पश्चात देवतुल्य श्रद्धालुओं की आस्था और सुविधा को देखते हुए सुबह होने वाली बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना को प्रातः 4ः45 से 5ः30 बजे तक लाईव दिखाया जा रहा है। साथ हीं संध्या होने वाली श्रृंगार पूजा को 7ः30 से 8ः15 बजे तक प्रसारित किया जा रहा है। वही अब तक लाखों श्रद्धालुओं ने विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से बाबा बैद्यनाथ का दर्शन किया है। आगे उन्होंने मीडिया के माध्यम से मंदिर के आसपास के क्षेत्रों को थर्मोकोल और प्लास्टिक मुक्त बनाने का आग्रह सभी से किया, ताकि सही मायने में बाबा मंदिर और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments