Thursday, May 9, 2024
HomeBIHARमौत से डर नहीं लगता, छात्रा ने कहा 'नहीं', फिर मनचले ने...

मौत से डर नहीं लगता, छात्रा ने कहा ‘नहीं’, फिर मनचले ने मार दी गोली

कोचिंग से लौटते वक्त युवक ने गोली मारने से पहले छात्रा से पूछा कि तुम्हें मौत से डर नहीं लगता है? छात्रा ने कहा कि इसमें डरने की क्या बात है। एक न एक दिन तो सब को मरना है।

सुपौल:

सुपौल के पिपरा थाना क्षेत्र के निर्मली-रतौली सड़क पर शुक्रवार की शाम एक युवक ने पढ़ाई कर घर लौट रही छात्रा को गोली मार दी। गोली मारने के बाद मनचला युवक फरार हो गया। छात्रा की हालत गंभीर है। सूत्रों के अनुसार कटैया माहे वार्ड पांच निवासी सूर्यनारायण सुतिहार की पुत्री गुड्डी कुमारी (15) निर्मली स्थित जगदीश मंडल इंटर कॉलेज मे कोचिंग करने गयी थी। घायल छात्रा ने बताया कि गोली मारने से पहले लडके ने पूछा कि – तुम्हे मौत से डर नहीं लगता है? मैने कहा कि इसमे डरने की क्या बात है। एक न एक दिन तो सब को मरना है।

बस इतना सुनते ही उसने गोली चला दी। उस समय उसके साथ तीन अन्य सहेलियां भी मौजूद थी। गुड्डी ने अपनी सहेलियों को मौके से भाग जाने को कहा, लेकिन सहेलियां उसे अकेले छोड़ कर नहीं भागी। उसने बताया कि युवक गांव का ही मुकेश यादव है। वह हमेशा रास्ते में छेड़ा करता था। ग्रामीणों के मुताबिक मामला एकतरफा प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।

ग्रामीणों ने NH को जाम किया

इस बीच घटना से गुस्साये परिजन व ग्रामीण ने एनएच-327 इ को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक आरोपित को नहीं पकड़ा जायेगा, तब तक राष्ट्रीय पथ को जाम रखा जाएगा। इस बीच एनएच के दोनों ओर वाहन की लंबी कतार लग गई। पिपरा थानाध्यक्ष नागेद्र कुमार ने जल्द से जल्द आरोपित की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया जिसके बाद जाम समाप्त हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments