Monday, April 29, 2024
HomeBIHARएक ज़िला...दो हत्या...13 गोलियाँ और तीन घंटे - बिहार में सुशासन का...

एक ज़िला…दो हत्या…13 गोलियाँ और तीन घंटे – बिहार में सुशासन का दौर

सत्ताधारी राजद नेता का नाम पूछा और दाग दी 7 गोलियाँ

खगड़िया:

बिहार में अपराधियों को पुलिस का कोई भय नहीं है। दिन दहाड़े हत्याओं का दौर जारी है। वो भी ज़्यादा दूर नहीं, एक ही ज़िले में, एक ही दिन, महज़ तीन घंटे के भीतर ही दिन दहाड़े दो व्यक्तियों को मौत के घाट उतर दिया जाता है। इन दोनों हत्याओं में अपराधियों के द्वारा लगभग 13 चक्र गोलियाँ चलाई जाती है, जिसमें एक सत्ताधारी राजद नेता सह मुखिया पुत्र साकेत सिंह गुड्डू एवं एक ज़मीन कारोबारी रणवीर सहनी की घटनास्थल पर ही मौत हो जाती है और एक अन्य व्यक्ति घायल है । अभी एक दिन पहले ही एक अन्य जिले में एक मुखिया की भी हत्या हुई थी ।

राजद नेता को 6 अपराधियों ने 7 गोलियाँ मारी

जानकारी के अनुसार पहली घटना खगड़िया ज़िले के पसराहा थाना क्षेत्र का है। घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीद मजदूर बालमुकुंद सिंह का कहना है कि साकेत सिंह गुड्डू वहां मंदिर निर्माण कार्य करा रहे थे। काम ख़त्म होने के बाद शाम 6 बजे के आसपास 6 अपराधी आये और पूछा कि साकेत सिंह गुड्डू कौन है। इन्होंने जैसे ही अपना नाम बताया, अपराधियों ने इन पर गोलियों की बौछार कर दी। साकेत सिंह गुड्डू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसी गोलीबारी में बालमुकुण्ड सिंह घायल हो गए। फिलहाल परिजन इस घटना से काफी दहशत में हैं।

मुखिया पुत्र सह राजद नेता साकेत सिंह गुड्डू

चुनावी रंजिश हो सकता है हत्या का कारण

स्थानीय लोगों का कहना है कि पसराहा का दुर्दांत अपराधी गुड्डू सिंह की पत्नी भी पसराहा पंचायत से मुखिया की उम्मीदवार बनी थी लेकिन साकेत सिंह की माँ से चुनाव हार गई थी। उसी चुनाव में साकेत सिंह गुड्डू की मां सुशीला संपत पसराहा पंचायत की जीत हुई थी। दबे ज़ुबान में स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी चुनावी रंजिश में साकेत सिंह गुड्डू की हत्या की गई है।

2019 में भी जानलेवा हमला हुआ था
इससे पहले भी 2019 में साकेत सिंह गुड्डू पर अपराधियों के द्वारा गोलीबारी की गई थी जिसमें वह घायल हुए थे और एक दिव्यांग शिक्षक नृपेंद्र सिंह की मौत हो गई थी।

पुलिस जाँच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही गोगरी डीएसपी मनोज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल से 4 खोखा बरामद हुआ है। मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बहुत जल्द उन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

घर से बाहर बुलाकर मारी 6 गोलियाँ

दूसरी घटना खगड़िया के ही मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के भदास गांव में हुई जहां बेलगाम अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी को गोली से छलनी कर दिया। इस घटना में अपराधियों ने जमीन कारोबारी को 6 गोली मारी। मृतक की पहचान भदास चौक निवासी रामभरोस सहनी के पुत्र 32 वर्षीय रणवीर सहनी के रूप में हुई जो ज़मीन के कारोबार से जुड़ा था । मृतक के परिजनों का कहना है कि रात के लगभग साढ़े नौ बजे रणवीर सहनी अपने घर में ही थे। तभी कुछ लोगों ने आवाज देकर उन्हें बाहर बुलाया। बाहर आते ही दनादन उनपर 6 गोलियाँ दाग दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, सभी अपराधी वहां से फरार हो गये।

ज़मीन कारोबारी रणवीर सहनी

ज़मीन विवाद में हत्या की आशंका

मृतक के परिजन घटना के कारण को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं बता रहे है। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि रणवीर सहनी पहले जलकर का कारोबार करता था। लेकिन कुछ महीनों से वह जमीन खरीद-बिक्री का कारोबार करने लगा था। स्थानीय लोगों ने आशंका जाहिर करते हुए बताया कि ऐसा लगता है कि किसी विवादित जमीन के विवाद के कारण रणवीर सहनी की हत्या की गई है।

रबिलखता हुआ णवीर सहनी का परिवार

घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना सहित अन्य कई थानों की पुलिस के साथ सदर एसडीपीओ सुमित कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद के कारण हत्या करने की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।

स्थानीय लोग दहशत के माहौल में हैं

स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी तीन घंटा पहले मुखिया के बेटे को अपराधियों ने शाम ढलते ही छलनी कर दिया और अब जमीन कारोबारी को घर से बाहर बुलाकर उसी के घर के सामने गोली से छलनी कर दिया। लोगों ने पुलिस गश्ती पर भी सवाल उठाया है । कहा कि अपराधियों में पुलिस का खौफ अब खत्म हो चुका है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments