Tuesday, April 30, 2024
HomeJHARKHANDसाइबर फ्रॉड से कैसे बचें : SBI ने ग्राहकों को जानकारी दी

साइबर फ्रॉड से कैसे बचें : SBI ने ग्राहकों को जानकारी दी

जानकारी के अभाव में सीधे सादे लोग धोखेबाज़ों के गिरफ़्त में फँस जाते हैं

राँची:

भारतीय स्टेट बैंक की टाटीसिलवे शाखा ने आज अपने “DIGIT- Digital Initiative For Gramin India Transformation” के तहत टाटीसिलवे के टाटी पंचायत भवन में अपने ग्राहकों और अन्य बैंकों के उपभोक्ताओं के लिए डिजिटल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ए टी एम कार्ड का इस्तेमाल करना, यू पी आई/आई एम पी एस और पी ओ एस, माइक्रो ए टी एम, ए ई पी एस तथा ऑनलाइन लेनदेन में धोखा से बचाव करने के बारे में बताया गया।

मौक़े पर उपस्थित लोगों को बैंकिंग लेनदेन और बैंकिंग सेवाओं से संबंधित एक वीडियो दिखाया गया। तत्पश्चात् सभी लोगों से वीडियो से संबंधित सवाल पूछे गये। सही जवाब देनेवालों को एसबीआई के अधिकारियों ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता टाटीसिलवे थाना प्रभारी महेंद्र करमाली एवं नामकूम प्रखंड की उप-प्रमुख वीणा देवी ने की।

एसबीआई टाटीसिलवे के शाखा प्रबंधक सुमित कुमार ने बताया की आज के इस डिजिटल युग में जागरूकता बहुत ज़रूरी है। जानकारी के अभाव में सीधे सादे लोग धोखेबाज़ों के गिरफ़्त में फँस जाते हैं और अपनी मेहनत की कमाई गँवा बैठते हैं। ग्राहकों की ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए, बैंकों की सभी सुविधाओं के बारे में उन्हें समय समय पर जानकारी देना और जागरूक करना हमारी ज़िम्मेवारी है। कार्यक्रम में एसबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय राँची के मुख्य प्रबंधक अरुण कुमार मिश्रा एवं कुमार कौशल में उपस्थित थे।

आपको बता दें की भारतीय स्टेट बैंक अपने “DIGIT- Digital Initiative For Gramin India Transformation” के तहत पिछले कई माह से ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहकों के लिए, ज़िले में जगह जगह पर लगातार इस तरह के डिजिटल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करती आ रही है। एसबीआई सहित लगभग सभी बैंक अपने ग्राहकों को समय समय पर जागरूक करते रहती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments