Friday, May 3, 2024
HomeJHARKHANDप्लास्टिक पैकिंग मटीरियल सील्ड होना चाहिए : नगर आयुक्त, राँची

प्लास्टिक पैकिंग मटीरियल सील्ड होना चाहिए : नगर आयुक्त, राँची

प्लास्टिक के उपयोग से जुडी बिंदुओं पर झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने नगर आयुक्त अमित कुमार से मुलाकात की

दुकानदार और इंफोर्समेंट टीम के बीच प्लास्टिक के उपयोग को लेकर बाजार में बनी भ्रांति और विवाद को देखते हुए आज झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने नगर आयुक्त अमित कुमार से मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल ने आग्रह किया कि आगामी एक सप्ताह के अंदर निगम द्वारा चैंबर भवन में एक कार्यशाला का आयोजन कर, प्लास्टिक के उपयोग से जुडी बिंदुओं पर दुकानदारों को जागरूक किया जाय, जिसपर नगर आयुक्त ने सहमति जताई।

प्रतिनिधिमण्डल के आग्रह पर उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इंफोर्समेंट टीम को भी इस कानून के प्रति जागरूक करने की पहल की जायेगी। नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि प्लास्टिक पैकिंग मटीरियल सील्ड होना चाहिए न कि कैरी बैग की तरह इस्तेमाल होना चाहिए जिसका चैंबर ने समर्थन किया।

प्रतिनिधिमंडल में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, महासचिव परेश गट्टानी, पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा, प्रवीण जैन छाबडा, पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, सह सचिव अमित शर्मा, शैलेष अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार, प्लास्टिक ट्रेड उप समिति चेयरमेन कुणाल विजयवर्गीय और राजीव वर्मा शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments