Wednesday, May 1, 2024
HomeJHARKHANDलोकसभा चुनाव 2024 : पहचान पत्र में सुधार हेतु मतदाता 12 जनवरी...

लोकसभा चुनाव 2024 : पहचान पत्र में सुधार हेतु मतदाता 12 जनवरी तक आपत्ति/दावा कर सकते हैं

डीसी की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन-2024 की तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक हुई।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में लोकसभा निर्वाचन-2024 की तैयारियों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित करते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी- सह अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू 65, तमाड़ विधानसभा क्षेत्र, संदीप कुमार टोपनो एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-66 मांडर सह विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी रांची, प्रदीप भगत, उप-निर्वाचन पदाधिकारी रांची, विवेक सुमन, जिला जन संपर्क पदाधिकारी रांची, डॉ. प्रभात शंकर एवं सम्बंधित सभी अधिकारी और राजनीतिक दलों(मान्यता प्राप्त) प्रतिनिधि मौजूद थे।

एवीएम प्रदर्शन केंद्र तथा चलन्त प्रदर्शन वैन के द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा

लोकसभा निर्वाचन-2024 चुनाव के मद्देनज़र दिनांक-10 जनवरी से 19 फ़रवरी 2024 तक एवीएम प्रदर्शन केंद्र तथा चलन्त प्रदर्शन वैन के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने एवं एवीएम वीवीपैट से रूबरू कराने के लिए चलन्त प्रदर्शन वैन चलाया जाएगा। यह मोबाइल चलन्त वैन सेक्टरवार प्रत्येक मतदान केंद्र में जाएगा तथा एवीएम वीवीपैट मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र में प्रदर्शन किया जाएगा। जहां मतदाता वोट डालने की पूरी प्रक्रिया से अवगत हो सकते है। इसमें वोट (डमी) भी डाल सकते है। प्रदर्शन के लिए प्रयोग करने वालें एवीएम में डमी वैलेट पेपर का प्रयोग किया जाएगा। प्रत्येक मतदान केंद्र में चलन्त वाहन के साथ जिला से कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर तथा सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को एवीएम प्रदर्शन के दौरान वाहन के साथ मतदान केंद्र में उपस्थित रहने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, द्वारा सम्बंधित अधिकारी को दिया गया। प्रदर्शन के उपरांत सभी वाहन अपने निर्धारित स्थल तमाड़ तथा सिल्ली विधानसभा के लिए अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू के कार्यालय, मांडर विधानसभा के लिए बेड़ों अंचल कार्यालय तथा खिजरी, रांची, हटिया एवं कांके विधानसभा क्षेत्र एवीएम स्ट्रांगरूम में रखी जाएगी। राँची स्थित समाहरणालय के ब्लॉक-ए, बी, और अनुमंडल बुंडू के कार्यालय में भी लोग एवीएम वीवीपैट का प्रदर्शन देखते हुए इसकी पूरी कार्याप्रणाली भी देख सकते है।

सभी राजनीतिक दलों (मान्यता प्राप्त) के प्रतिनिधियों को जानकारी दी गई

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा सभी राजनीतिक दलों (मान्यता प्राप्त) के प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया गया की दावा/आपत्ति तिथि 12 जनवरी 2024 तक बढ़ गई है। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दावा/आपत्ति तिथि का परिवर्तन करते हुए इसे बढ़ा कर 12 जनवरी 2024 तक कर दिया गया है एवं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन की तिथि 22 जनवरी 2024 कर दिया है। जिसमें योग्य व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने हेतु अपने बीएलओ एवं ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसमें किसी प्रकार का परिवर्तन किया जा सकता है।

सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि चुनाव में अपनी सहभागिता निभाएं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि चुनाव में अपनी सहभागिता निभाने का निवेदन किया गया ताकि निष्पक्ष चुनाव सम्पन हो सकें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments