Thursday, May 2, 2024
HomeNATIONALतमिलनाडु: भाजपा के प्रदेश सचिव हुए गिरफ्तार, सत्तारूढ़ द्रमुक पर बरसे भाजपा...

तमिलनाडु: भाजपा के प्रदेश सचिव हुए गिरफ्तार, सत्तारूढ़ द्रमुक पर बरसे भाजपा प्रदेश प्रमुख अन्नामलाई

भाजपा की तमिलनाडु इकाई के नेता एस जी सूर्या को साइबर अपराध के तहत गिरफ्तार किया गया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के नेता एस जी सूर्या को पुलिस ने शुक्रवार देर रात चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख के. अन्नामलाई ने इस कार्रवाई की निंदा करते हुए इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर ‘अंकुश लगाने’ का प्रयास बताया है।

भाजपा के प्रदेश सचिव सूर्या ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट से नाराज़ होकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। इस शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तमिलनाडु कि चेन्नई पुलिस ने भाजपा के प्रदेश सचिव सूर्या को देर रात उनके आवास से गिरफ़्तार कर लिया।

किस बात से ख़फ़ा हुई माकपा?

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के पार्षद विश्वनाथन पर निशाना साधते हुए सूर्या ने लिखा था कि मदुरै के एक सफाई कर्मचारी की काम के दौरान मौत हो गई, क्योंकि उसे मल के पानी में काम करने के लिए मजबूर किया गया था, जिसके कारण उसके शरीर में एलर्जी हो गई थी।  

तमिलनाडु पुलिस ने बताया कि भाजपा के प्रदेश सचिव सूर्या को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया। भाजपा प्रदेश इकाई के प्रमुख के. अन्नामलाई ने नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए ट्वीट किया, “भाजपा की तमिलनाडु इकाई के प्रदेश सचिव थिरु सूर्या की गिरफ्तारी बेहद निंदनीय है। तमिलनाडु की स्टालिन सरकार विपक्ष और मीडिया को चुप कराने का हर संभव प्रयास कर रही है। सूर्या की एकमात्र गलती द्रमुक (द्रविड़ मुनेत्र कषगम) के सहयोगी कम्युनिस्टों के दोहरे मानदंडों को उजागर करना था। 

के. अन्नामलाई ने आगे लिखा है कि, “अभिव्यक्ति की आजादी को कम करने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करना और थोड़ी-सी आलोचना से घबरा जाना, एक लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित नेता के वास्तव में अलोकतांत्रिक और निरंकुश नेता बनने का संकेत हैं। ये गिरफ्तारियां हमें नहीं डिगाएंगी। हम सच सामने लाने के प्रयास जारी रखेंगे।”

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा नेता की गिरफ्तारी की निंदा की है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments