Sunday, April 28, 2024
HomeJHARKHANDSBU में दो दिवसीय योग प्रतियोगिता 'उमंग 2024' का समापन

SBU में दो दिवसीय योग प्रतियोगिता ‘उमंग 2024’ का समापन

समापन समारोह में बोलते हुए प्रो. गोपाल पाठक ने योग के महत्व और इसकी विशेषता पर प्रकाश डाला।

योग एवं नेचुरोपैथी विभाग, सरला बिरला विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय योग प्रतियोगिता ‘उमंग 2024’ का समापन विवि परिसर में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रो. गोपाल पाठक और विशिष्ट अतिथि प्रो. नीलिमा पाठक उपस्थित हुए।

समापन समारोह में बोलते हुए प्रो. गोपाल पाठक ने योग के महत्व और इसकी विशेषता पर प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को इसे प्रतिदिन के अभ्यास में शामिल करने और इसे जन जागरण के तौर पर प्रचार करने की सलाह दी। विशिष्ट अतिथि प्रो. नीलिमा पाठक ने कर्मो में कुशलता को ही योग का पर्याय बताया। साथ ही उन्होंने अच्छी सोच और अच्छे कर्मों की उपयोगिता पर जोर दिया।
प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग के विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण डॉ. राधा माधव झा और धन्यवाद ज्ञापन अंजना कुमारी सिंह ने दिया। शांति पाठ डॉ. अर्चना मौर्या ने किया|
इस अवसर पर विवि के श्री अमरेन्द्र दत्त द्विवेदी, डॉ. कुमारी सपना, दीपशिखा पाण्डेय एवं पंकज केशरी जी एवं अन्यान्य शिक्षक और पदाधिकारी उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति माननीय श्री विजय कुमार दलान और मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी माननीय डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने इस आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments