Tuesday, April 30, 2024
HomeDESHPATRAअनुसूचित जाति महासभा ने किया विधायक अमर बाउरी का समर्थन

अनुसूचित जाति महासभा ने किया विधायक अमर बाउरी का समर्थन

माफी मांगें डॉ.इरफान अन्यथा होगी प्राथमिकी दर्ज : उपेन्द्र रजक

  • रांची। अनुसूचित जाति में शामिल विभिन्न जातियों की बैठक रविवार को कोकर में हुई। बैठक की अध्यक्षता अनुसूचित जाति महासभा के राष्ट्रीय महासचिव उपेंद्र कुमार रजक ने की। उक्त बैठक में अनुसूचित जाति के महासचिव रंजन पासवान विशेष रूप से उपस्थित हुए। जामताड़ा विधायक डॉ.इरफान अंसारी द्वारा चंदनक्यारी के विधायक अमर कुमार बाउरी के बारे में अमर्यादित टिप्पणी को लेकर बैठक में मौजूद महासभा के सभी सदस्यों ने निंदा की एवं रोष व्यक्त किया।
    मौके पर उपस्थित अनुसूचित जाति के विभिन्न समाज के लोगों ने एक स्वर से कहा कि अमर कुमार बाउरी दलितों की समस्याओं के समाधान के अलावा अपने क्षेत्र की आम जनसमस्याओं के त्वरित निष्पादन के लिए भी सदैव प्रयासरत रहने वाले मुखर विधायक हैं।
    वहीं, इरफान अंसारी जनहित से बेखबर कांग्रेस पार्टी एवं राज्य सरकार के संरक्षण में बेवजह अमर्यादित बयान देते रहते हैं।
    उन्होंने कहा कि डॉ.अंसारी के बयान को कांग्रेस पार्टी एवं सरकार गंभीरता से ले, अन्यथा अनुसूचित जाति समाज के लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
    बैठक में अनुसूचित जाति महासभा के राष्ट्रीय महासचिव उपेंद्र कुमार रजक, पासवान कल्याण समिति के संरक्षक रंजन पासवान, रविदास परिवार के संरक्षक राम लगन राम, बाल्मीकि महासभा के अध्यक्ष भगत बाल्मीकि, धोबी महासंघ के युवा अध्यक्ष राजू कुमार रजक, संत गाडगे संस्थान के सचिव राजेश कुमार रजक, ध्रुव हरि ,,अशोक राम, राकेश राम सहित अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि इरफान अंसारी माफी नहीं मांगेंगे, तो अनुसूचित जाति समाज के लोग उनके खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी को लेकर अनुसूचित जाति /जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराएंगे। श्री रजक ने कहा कि इरफान अंसारी, कांग्रेस पार्टी व सरकार राज्य में दलितों पर हो रहे अत्याचार और उनके न्याय के लिए उठने वाले आवाज को दबाना चाहती है। उनकी टिप्पणी से अनुसूचित जाति समाज आहत है। उन्होंने कहा कि अमर्यादित बयान पर अब दलित समाज के लोग चुप नहीं बैठेंगे। इसका हर स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
    बैठक में रणधीर रजक ,विनोद राजन, गोविंदा बाल्मीकि, छोटू पासवान, अमन राज,, वीरू पासवान, जगदीश दास, सागर पासवान,राजेश रजक, अजय पवार सहित अन्य मौजूद थे।
    उक्त जानकारी संतोष कुमार ने दी।
dpadmin
dpadminhttp://www.deshpatra.com
news and latest happenings near you. The only news website with true and centreline news.Most of the news are related to bihar and jharkhand.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments