Tuesday, April 30, 2024
HomeBIHARएमयू के इंटर कॉलेज ग्रुप शूटिंग टूर्नामेंट-2022 में जीबीएम काॅलेज प्रथम स्थान...

एमयू के इंटर कॉलेज ग्रुप शूटिंग टूर्नामेंट-2022 में जीबीएम काॅलेज प्रथम स्थान पर

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया। गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने मगध विश्वविद्यालय, बोधगया द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज ग्रुप शूटिंग टूर्नामेंट-2022 में प्रथम स्थान प्राप्त करके कॉलेज की उपलब्धियों में एक पृष्ठ और जोड़ दिया। कॉलेज की जन संपर्क अधिकारी-सह-मीडिया प्रभारी डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने बतलाया कि ग्रुप शूटिंग खेल विधा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली जीबीएम कॉलेज की छात्राओं में तेजस्विनी, नेहा कुमारी, रूपा कुमारी गुप्ता तथा चाँदनी कुमारी हैं, जो विगत शनिवार को भौतिकी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शिल्पी बनर्जी तथा शिक्षकेतर कर्मी रौशन कुमार के संरक्षण में नवादा के कन्हाई लाल साहू कॉलेज में शूटिंग टूर्नामेंट में भाग लेने गयी थीं, जहाँ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए उन्होंने ग्रुप शूटिंग में प्रथम पुरस्कार जीबीएम के नाम कर लिया। विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी तथा मेडेल्स देकर सम्मानित किया गया। शीघ्र ही छात्राओं के प्रमाण पत्र भी कॉलेज प्रबंधन को भेज दिये जायेंगे। ग्रुप शूटिंग टूर्नामेंट में कॉलेज की शानदार प्रतिभागिता पर खुशी जताते हुए प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ़, खेलकूद प्रभारी डॉ. पूजा राय सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने हार्दिक खुशी जतायी है। प्रधानाचार्य प्रो. अशरफ़ ने सभी क्षेत्रों में होने वाली गतिविधि तथा आयोजनों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाये रखने को कृतसंकल्प तथा प्रयासरत गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

ज्ञात हो कि कॉलेज के अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने दिनांक 24 नवंबर से 26 नवंबर, 2022 तक राजगीर इंटरनेशनल कन्वेन्शन सेंटर में नव नालंदा महाविहार के अंग्रेजी विभाग की मेजबानी में आयोजित तीन दिवसीय 65वें अॉल इंडिया इंग्लिश टीचर्स कॉन्फ्रेंस में टेक्निकल सेशन थ्री के दरम्यान चेयरपर्सन बीएचयू के अंग्रेजी विभाग की प्रो. लता दूबे की उपस्थिति में अपने शोधपत्र “द डेवलपमेंट अॉव रिबेलियश फीमेल साइकी इन द नॉवेल्स अॉव अनिता देसाई एण्ड अरुंधति राय: अ कॉम्पेयरेटिव अनालिसिस” की प्रशंसनीय प्रस्तुति दी। प्रो. दूबे ने डॉ. रश्मि को शोध पत्र की प्रस्तुति के उपरांत मेमेंटो प्रदान कर सम्मानित भी किया। पीआरओ डॉ. रश्मि ने बतलाया कि कल दिनांक 26 नवंबर को राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ़ के नेतृत्व में महाविद्यालय परिवार ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ कर भारतीय संविधान की गरिमा को अक्षुण्ण बनाये रखने का प्रण भी लिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने भारतीय संविधान की विशेषताओं पर अपने बहुमूल्य विचार भी रखे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments