Saturday, May 4, 2024
HomeDESHPATRAकोरोना के खिलाफ जारी जंग में अहम भूमिका निभा रहा है हिंडाल्को

कोरोना के खिलाफ जारी जंग में अहम भूमिका निभा रहा है हिंडाल्को

पीड़ित मानवता की सेवा के प्रति हिंडालको प्रतिबद्ध : आरके गुप्ता

  • रांची। वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जारी जंग में हिंडालको प्रबंधन ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। कोरोना पर काबू पाने के लिए हिंडालको की ओर से किए जा रहे प्रयासों की चहुंओर सराहना की जा रही है। इस संबंध में हिंडाल्को के माइनिंग बिजनेस हेड आरके गुप्ता ने कहा कि सीएसआर के तहत कंपनी इस संक्रमण काल के दौरान पीड़ित मानवता के सेवार्थ पूरी शिद्दत से जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि हिंडाल्को ने झारखंड में अपने खनन क्षेत्र में समुदाय हित में कोविड से बचाव के लिए सार्थक योगदान किया है। झारखंड में बॉक्साइट और कोयले का खनन कार्य कर रही हिंडाल्को ने प्रदेश के अपने सभी खनन क्षेत्र लोहरदगा , गुमला, पलामू और लातेहार में स्थानीय जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए प्रयासरत है। कंपनी द्वारा 125 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर प्रशासन को उपलब्ध कराया गया है। इनमें स्वास्थ्य विभाग को दिए गए 40 जंबो ऑक्सीजन भी शामिल हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग को 20 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर भी उपलब्ध कराए गए हैं।
    यही नहीं, कंपनी ने हाल ही मिले चकला कोल माइंस क्षेत्र के लिए भी लातेहार जिला प्रशासन को 4 बी टाइप सिलेंडर उपलब्ध कराया है। चकला के दो स्वास्थ्य केंद्रों के लिए सामान्य बीमारियों से लड़ने के लिए दवा उपलब्ध कराई गई।
    लोहरदगा में बने कोविड सेंटर के लिए भी 50 बेड, वाटर प्यूरीफायर, एक हजार फेस मास्क और 100 होम आइसोलेशन मेडिसिन किट मुहैया कराए गए। इसके अलावा पूरे लोहरदगा खनन क्षेत्र में सीएसआर टीम द्वारा 4 हजार से अधिक फेस मास्क, सेनेटाइजर व 6 हजार से अधिक कर्पूर, अजवाइन और लौंग की पोटली का वितरण किया गया जो क्षेत्र की जनता के लिए काफी मददगार साबित हुए। कंपनी पालमू स्थित अपने कठौतिया कोयला खनन परियोजना के समुदाय के लिए भी आगे आई और दौरान पूरे क्षेत्र में मास्क, सेनेटाइजर व अन्य सामग्रियों का वितरण कर संक्रमण को रोकने में अहम भूमिका निभाई।
    कंपनी द्वारा माइनिंग क्षेत्र में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सीएसआर विभाग द्वारा लोगों को निरंतर जागरूक किया जा रहा है।
    गौरतलब है कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए हिंडाल्को की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी नोवेलिस ने भारत को 1,000 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर प्रदान की हैं, जिन्हें विभिन्न स्थानों पर वितरित किया गया है। कंपनी के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न अस्पतालों और कोविड देखभाल केंद्रों को 1,500 ऑक्सीजन सिलेंडर और सहायक उपकरण वितरित किए गए। हिंडाल्को अपने दाहेज संयंत्र से गुजरात के अस्पतालों में प्रतिदिन ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रही है, जिसमें से 1,600 टन पहले ही वितरित किया जा चुका है। हिंडाल्को ने उत्तर प्रदेश के करहिया में निष्क्रिय अनपरा ऑक्सीजन संयंत्र को पुनर्जीवित करने में मदद की है, जिसके परिणामस्वरूप राज्य के पूर्वी हिस्सों के अस्पतालों में प्रतिदिन 300 ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति की जा रही है।
dpadmin
dpadminhttp://www.deshpatra.com
news and latest happenings near you. The only news website with true and centreline news.Most of the news are related to bihar and jharkhand.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments