Sunday, April 28, 2024
HomeDESHPATRAगुरु कृपा स्कूल में वैक्सीनेशन कैंप आयोजित, एक सौ लोग हुए लाभान्वित

गुरु कृपा स्कूल में वैक्सीनेशन कैंप आयोजित, एक सौ लोग हुए लाभान्वित


रांची। युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति एवं उदय शंकर ओझा मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा रातू रोड के पिस्का मोड़ स्थित गुरु कृपा स्कूल परिसर में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया। इस संबंध में समिति के संरक्षक दीपक ओझा ने बताया कि गुरुवार को आयोजित वैक्सीनेशन कैंप में एक सौ लोगों को कोरोना से बचाव का वैक्सीन दिया गया। समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह चंदेल ने कहा कि हम लोगों की पूरी टीम लगातार अलग-अलग मोहल्लों में लोगों से मिलकर वैक्सीन लेने के लिए जागरूक कर रही है और लोगों को समझा रही है कि तीसरे लहर के पहले हर लोग वैक्सीन ले लें। ताकि इस जानलेवा बीमारी से बच सकें।
वैक्सीनेशन कैंप के सफल संचालन में संरक्षक नितिन अग्रवाल, उपाध्यक्ष नीतू सिंह, गीता कुजुर,उपाध्यक्ष राजीव पांडे,नितिन सिरमौर, रत्नेश सिंह सोलंकी, मुन्ना गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments