Thursday, May 2, 2024
HomeBIHARमाँ विंध्यवासिनी हॉस्पिटल का उद्घाटन 18 अगस्त को किया जाएगा

माँ विंध्यवासिनी हॉस्पिटल का उद्घाटन 18 अगस्त को किया जाएगा

गया से अमरेन्द्र कुमार का रिपोर्ट
गया । गया शहर स्थित नईली खटकाचक नियर एमएसवाई रिसोर्ट, हनुमान मंदिर के पास माँ विंध्यवासिनी हॉस्पिटल का उद्घाटन 18 अगस्त को किया जाएगा हॉस्पिटल में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा उपलब्ध रहेंगे इसके अलावा हॉस्पिटल में दांत एवं मुख्य रोग विशेषज्ञ, स्त्री-प्रसुती रोग विशेषज्ञ( नॉर्मल डिलीवरी सीजेरीयन, बच्चेदानी सर्जरी), शिशु-बाल रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन( डायबिटीज, ब्लडप्रेशर, लकवा, हृदय, पेट साॅस रोग) जनरल सर्जरी( हर्निया, हाइड्रोसील, एपेंडिक्स, पथरी, बवासीर इत्यादि), लैप्रोस्काॅपिक व प्लास्टिक सर्जरी, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ, आईसीयू एवं प्राइवेट वार्ड की सुविधा उपलब्ध रहेगा। इसकी जानकारी माँ विंध्यवासिनी हॉस्पिटल के डायरेक्टर शिवाशीष बनर्जी एवं कुमार ओंकार शक्ति ने दिया। और बताया कि हॉस्पिटल में मरीजों के लिए सारी सुविधा उपलब्ध रहेगी साथ ही 24 घंटे इमरजेंसी सेवा भी उपलब्ध रहेगा। साथ ही 18 अगस्त को नि:शुल्क शिविर लगाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments