Thursday, May 2, 2024
HomeDESHPATRAलगातार सोलह माह से पीड़ितों की सेवा में जुटा है आनन्द मार्ग,...

लगातार सोलह माह से पीड़ितों की सेवा में जुटा है आनन्द मार्ग, लगभग एक लाख पैंसठ हजार जरूरतमंदों को कराया भोजन

रांची ।सोलह महीने से लगातार हेहल स्थित आनंद मार्ग गुरु निवास मधु मंजूषा एवं बाबा अस्पताल, सुखदेव नगर में जरूरतमंदों को भोजन कराने का कार्य जारी है। 23 जुलाई गुरूवार को आनन्द मार्ग के भोलन्टियर द्वारा तीन स्थानों पर लगभग 500 जरूरतमंदों को भोजन कराया गया।
जरुरतमंदों को पूड़ी,सब्जी,अचार,खिचड़ी का भोजन कराया गया।
ज्ञात हो कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न वैश्विक महामारी में आनंदमार्गियों ने जरूरतमंदों की सेवा लॉकडाउन के प्रथम दिन 23 मार्च 2020 से जो प्रारम्भ किया
था, जो अबाध गति से जारी है।पीड़ित लोग व स्थानीय श्रद्धालु आनन्द मार्ग के स्वयंसेवकों को निर्धन का अन्नदाता कहकर पुकारते हैं।
आनन्द मार्ग द्वारा रांची शहर में तीन स्थानों पर सेवा कार्य चल रहा है। आनंद मार्ग गुरु निवास मधु मंजूषा के बाहर भोजन परोसा जाता है।
बाबा अस्पताल, सुखदेव नगर में एवं रिलायंस फ्रेश के सामने मजदूर एवं जरूरतमंद राहगीरों के बीच आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम के स्वयंसेवक चूड़ा, गुड़ , मिल्क पाउडर, बिस्कुट एवं नमकीन का वितरण रोज कर रहे हैं।पिछले डेढ महीने से प्रत्येक दिन लगभग 500 पाँच सौ जरूरतमंद लाभ उठा रहे है। केन्द्रीय धर्म प्रचार सचिव आचार्य सत्याश्रयानन्द अवधूत ने कहा कि सेवा कार्य – समर्पण,सहयोग सद्भावना और सुझाव से ही संभव है। अबतक एक लाख पैंसठ हजार जरूरतमंदों को भोजन कराया जा चुका है।
लगभग बारह हजार पैकेट बिस्कुट, नमकीन, टोस्ट का वितरण भी बालक बालिकाओं वृद्धजनों के बीच किया गया है।
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के स्वयंसेवकों द्वारा जागरूकता अभियान के तहत मास्क पहनने,दूरी बनाकर रखने , स्वच्छता बनाए रखने, रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए घरेलू जड़ी बूटियों का सेवन और वैक्सीन लगवाने के महत्व को समझाया जाता है।
अभी तक लगभग सात हजार से अधिक मास्क एवं करीब ढाई हजार साबुन वितरित की गई है।
इस सेवा कार्य में आनन्द मार्ग के साधकगण ,जनरल भुक्ति प्रधान पंचुजी, पंडरा मंडी के व्यवसायीगण,नीतेश लोया , निशा केडिया के साथ आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल शाखा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं ख्यातिप्राप्त महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर करुणा शाहदेव के परिवार सराहनीय योगदान दे रहे हैं।वितरण के कार्य में आचार्य अवनिन्द्रानन्दअवधूत, आचार्य पुष्पेन्द्रानन्द अवधूत,आचार्य रुद्रप्रकाशानन्द अवधूत,
दादा सत्यवन्त ब्रह्मचारी, सुधीर , महादेव, एवं दुर्गाजी पूरा सहयोग दे रहे हैं। उक्त जानकारी
आचार्य सत्याश्रयानन्द अवधूत ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments