Sunday, April 28, 2024
HomeJHARKHANDशपथ ग्रहण के ठीक पहले वैद्यनाथ राम का नाम काटना अनुसूचित समाज...

शपथ ग्रहण के ठीक पहले वैद्यनाथ राम का नाम काटना अनुसूचित समाज के साथ ठगी : अमर कुमार बाउरी

दलित वर्ग कांग्रेस, जेएमएम और राजद पार्टी का झंडा और डंडा ढोने लायक है ना कि सत्ता में हिस्सेदारी व भागीदारी के लायक- अमर कुमार बाउरी

चंपाई सोरेन की हेमंत पार्ट -2 वाली सरकार का कैबिनेट का दूसरा विस्तार शुक्रवार को हो गया। इस विस्तार में 8 मंत्रियों ने शपथ ली। राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। जिसमें डॉ रामेश्वर उरांव, दीपक बिरुआ, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, मिथिलेश ठाकुर, बसंत सोरेन, हफीजुल हसन और बेबी देवी शामिल रहीं।

झारखंड के 50 लाख की अनुसूचित जाति समाज को ठगबंधन सरकार के द्वारा एक और ठगी-धोखा दिया गया

राज्य की विडंबना है कि शपथ ग्रहण के ठीक पहले बैद्यनाथ राम जी का नाम आखिरी समय में काटा गया। जबकि बैद्यनाथ राम का नाम राजभवन को भेजी गयी सूची में शामिल था। झारखंड के 50 लाख की आबादी वाले अनुसूचित जाति समाज को ठगबंधन सरकार के द्वारा एक और ठगी-धोखा का सामना करना पड़ा है। उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष, झारखण्ड विधानसभा अमर कुमार बाउरी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही।

झामुमो कांग्रेस राजद का दलित विरोधी चेहरा फिर आया सामने

उन्होंने कहा कि झामुमो, कांग्रेस, राजद का दलित विरोधी चेहरा फिर से एक बार सबके सामने आ गया है। झारखंड के दलित वर्ग सिर्फ उनकी पार्टी का झंडा और डंडा ढोने लायक है ना कि सत्ता में हिस्सेदारी व भागीदारी के लायक है। एक बार फिर मंत्री परिषद में अनुसूचित जाति समाज का प्रतिनिधित्व शून्य रहेगा। इस निकम्मी एवं ठगबंधन वाली सरकार को लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव में जनता करारा जवाब देगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments