Sunday, May 5, 2024
HomeBIHARबालिका सशक्तिकरण का हुआ शुभारंभ, 40 छात्राओं के ज़िन्दगी में आएगा बदलाव

बालिका सशक्तिकरण का हुआ शुभारंभ, 40 छात्राओं के ज़िन्दगी में आएगा बदलाव

यह अभियान बालिकाओं के ज़िन्दगी में ही नहीं बल्कि उनके परिवार में और सम्पूर्ण समाज में बदलाव लाएगा।

पटना:

एनटीपीसी काँटी ने मंगलवार को बालिका सशक्तीकरण अभियान 2023 की शुरुआत की। इस अभियान का उद्घाटन एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक(पूर्व – I) DSGSS बाबजी ने KMK प्रिस्टी (परियोजना प्र्रमुख, एनटीपीसी काँटी) की मौजूदगी में किया। इस दौरान सुजाता और संघमित्रा लेडीज क्लब की अध्यक्षा सहित एनटीपीसी काँटी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।
बालिका सशक्तीकरण अभियान में काँटी ब्लॉक के विभिन्न गांव से 40 बालिका शामिल हैं, जो 8 स्कूलों का प्रतिनिधित्व कर रही है।

सशक्त बालिका सशक्त काँटी

सशक्त बालिका सशक्त काँटी के थीम पर 06 जून से 30 जून तक चलने वाली इस कार्यशाला में छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी जिसमें गणित, अंग्रेजी, हिंदी आदि जैसे विषय पढ़ाये जाएंगे । इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को पौष्टिक भोजन भी मिलेगा। लड़कियों के समग्र विकास के लिए योग, नृत्य, संगीत, पेंटिंग आदि जैसी एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज भी प्रदान होंगी । साथ ही कम्प्युटर की ट्रेनिंग भी दी जाएंगी।
उद्घाटन समारोह में बोलते हुए एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक(पूर्व – I) DSGSS बाबजी ने कहा की “एनटीपीसी कांटी आज से अगले चार सप्ताह तक आसपास के गाँव से 40 बालिकाओं के लिए बालिका सशक्तिकरण अभियान की शुरुआत करने जा रही है। इस अभियान में ना सिर्फ किताबें पढ़ाई जाएंगी बल्कि हर वो चीजें बताई और पढाई जाएंगी जो उन्हें सशक्त बनने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी जैसे कांटी के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहती है ठीक उसी तरह से बालिकाओं की पूरी सुरक्षा और जिम्मेदारी के लिए तत्पर रहेगी। इस अभियान में हमारा सहयोग देने के लिए मैं बच्चों के अभिभावक, शिक्षक और प्रधानाध्यापक को धन्यवाद देता हूँ।”
मौके पर मौजूद KMK प्रिस्टी (परियोजना प्र्रमुख, एनटीपीसी काँटी) ने कहा कि “यह अभियान बालिकाओं के ज़िन्दगी में ही नहीं बल्कि उनके परिवार में और सम्पूर्ण समाज में बदलाव लाएगा। 30 दिन बाद जब ये बच्चियां यहाँ से जाएँगी तो आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगी”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments