Monday, April 29, 2024
HomeJHARKHANDरांची के बड़े व्यवसायियों के ठिकानों पर आयकर का छापा

रांची के बड़े व्यवसायियों के ठिकानों पर आयकर का छापा

आयकर विभाग ने शाकंभरी बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड, कोसी कंसलटेंट लिमिटेड और सनसिटी इंपैक्स प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर बुधवार की सुबह से ही पहुँचकर पड़ताल कर रही है।

रांची:

रांची के कई बड़े व्यवसायियों के ठिकानों पर आयकर के छापे की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक रांची स्थित न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल, बिल्डर पवन बजाज सहित कई व्यवसायियों के दर्जनभर ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। इनमें शाकंभरी बिल्डर्स के पवन बजाज ,कोसी कंसलटेंसी, सनसिटी इंपैक्स प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर आयकर की टीम छापेमारी कर रही है। इसमें न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल, लालपुर में हरी निवास, कांके रोड स्थित पवन बजाज आदि के शामिल हैं।

कारोबारी विष्णु अग्रवाल न्यूक्लियस मॉल के मालिक हैं और रांची के बड़े कारोबारियों में इनकी गिनती होती है। पवन बजाज शाकंभरी बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड जो कांके रोड में स्थित है, के मालिक हैं।

जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह इनकम टैक्स इन तीनों कंपनियों के ठिकानों पर पहुंचकर कागजात की जांच कर रही है। आयकर विभाग की टीम जिन तीनों कंपनियों के ठिकानों पर रेड की है, उनमें शकंबरी बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड, कोसी कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड और सनसिटी इमपेक्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल है।

सूत्रों के मुताबिक़ यह छापेमारी टैक्स चोरी के मामले की जांच के लिए की जा रही है। इसके तहत आयकर विभाग ने शाकंभरी बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड, कोसी कंसलटेंट लिमिटेड और सनसिटी इंपैक्स प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर बुधवार की सुबह से ही पहुँचकर पड़ताल कर रही है।

हालांकि आयकर विभाग की ओर से जानकारी नहीं दी गई है कि किस मामले में यह छापेमारी की जा रही है। इसके अलावा यह भी नहीं बताया गया है कि किन दफ्तरों और परिसरों पर रेड की गई है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments