Thursday, May 2, 2024
HomeBIHARअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भाजपा के कार्यकर्ताओं मानपुर पटवाटोली नई दिल्ली पार्क में...

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भाजपा के कार्यकर्ताओं मानपुर पटवाटोली नई दिल्ली पार्क में मिलकर योगाभ्यास किया

गया । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मानपुर पटवाटोली नई दिल्ली पार्क में भाजपा के नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ नागरिकों ने एक साथ मिलकर योगाभ्यास किया। योगाभ्यास के मौके पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी प्रमोद चौधरी ने कहां की आज हमारा योग वैश्विक पर्व बन गया है।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज विश्व के हर कोने में जीवंत हो रहा है। यह हर भारतीय के लिए गौरव का क्षण है और इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग को अंतरराष्ट्रीय मंच पर रखा। विश्व के 193 देशों ने इसका समर्थन किया तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा 11 सितंबर 2014 को यह घोषणा की गई कि हर वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाएगा और इसी के साथ योग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का भागीरथी प्रयास सफल हुआ। साथ ही इस अवसर पर भाजपा बुनकर नेता दुखन पटवा ने कहा कि आज हम 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं, वहीं प्रधानमंत्री मोदी जी आज अमेरिका में यहां के समय के अनुसार सांय 5:30 बजे संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रांगण में सामूहिक योग कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं जिसमें दुनिया के 180 देश शामिल है। साथ ही योग शिक्षक के रूप में अमरनाथ प्रसाद ने अनेकों प्रकार के योग्य करवाएं तथा योग के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि योग मनुष्य के जीवन में काफी महत्वपूर्ण होता है।योग मनुष्य को स्वस्थ बनाए रखने का कार्य करता है।इसलिए योग प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक है। इसलिए हमें योग को अपने जीवन में अपनाना चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करना चाहिए। इस अवसर पर प्रमोद चौधरी, दुखन पटवा, संजय सिंह उर्फ चुन्नू सिंह, बाला सिंह उर्फ बालाजी, जितेंद्र पटवा, दीपक स्वर्णकार, प्रेम नारायण महाजन,‌ डालचंद प्रसाद, भुनेश्वर प्रसाद, संतोष प्रसाद, विजय कुमार, अजय कुमार, खूब लाल प्रसाद, रामजी मिस्त्री, भूपेंद्र प्रसाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित होकर योग कार्यक्रम में भाग लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments