Sunday, April 28, 2024
HomeJHARKHANDखिजरी विधानसभा क्षेत्र में राजेश कच्छप ने जनता से किए वादों को...

खिजरी विधानसभा क्षेत्र में राजेश कच्छप ने जनता से किए वादों को किया पूरा

जनहित में विधायक के बढ़ते कदम : पांच किमी सड़क निर्माण की रखी आधारशिला।

खिजरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेश कच्छप जनहित के प्रति समर्पित हैं। जन समस्याओं का त्वरित समाधान उनकी प्राथमिकता है। श्री कच्छप जनहित को तवज्जो देते हुए क्षेत्र की जनता को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में सतत प्रयासरत हैं।
इस क्रम में बुधवार को विधायक राजेश कच्छप नामकुम क्षेत्र की वर्षों पुरानी जनता की मांगों को पूरा करने में सफल रहे। विधायक की अनुशंसा पर ग्रामीण कार्य विभाग, झारखंड सरकार से स्वीकृत योजना नामकुम प्रखंड के हुड़वा पंचायत में पंचायत भवन भंडार टोली से दो सिमाना एवं राईटोली भाया हुड़वा रिची पहाड़ तक (5.175 किमी) (कुल लागत 5,51,99,700/- रुपये) पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। मौके पर विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि चुनाव के समय ग्रामीणों से वादा किया था कि उक्त पथ का निर्माण करा देंगे।

गौरतलब है कि वर्ष 1988 में उक्त पथ ग्रेड एक हुआ था। उसके बाद आज 35 साल बाद खिजरी विधायक राजेश कच्छप की अनुशंसा पर स्वीकृत होकर बन रहा है।
ग्रामीण हर बार रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते थे, राजेश कच्छप ने ग्रामीणों की मांगों को पूरा किया। यह सड़क बनने पर ग्रामीणों ने खुशी का इजहार किया।
स्थानीय नागरिकों के मुताबिक चुनाव के समय सभी पार्टी के उम्मीदवार आते रहे और सड़क बनाने का आश्वासन देते थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी के विधान सभा चुनाव 2019 के उम्मीदवार राजेश कच्छप ने जो वादा किया था उसे पूरा करके दिखाया। मौके पर प्रमुख आशा कच्छप, जिला परिषद सदस्य रीता होरो, मुखिया शिवचरण कच्छप, पंचायत समिति सदस्य कल्याण लिंडा, जीता कच्छप (मुखिया डुगरी), मंगरा कच्छप, पंचायत समिति सदस्य, सतीश पंडा, विधायक प्रतिनिधि, चम्पा टोप्पो ग्राम प्रधान, करण मुंडा, पंचायत समिति सदस्य, अन्ना ज्योति होरो, उप मुखिया, माधो कच्छप, प्रदीप तिर्की, चमरा भोगता, पालहो देवी, सुचिता टोप्पो, संजू टोपनो, माईकल लिंडा, भीम पहान, सिरका पहान, सोमरा पहान, मंजू लिंडा सहित काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments