Friday, May 3, 2024
HomeBIHARफ्यूचर लाइन कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने मनाया विश्व पर्यावरण...

फ्यूचर लाइन कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस, वृक्ष संरक्षण का संकल्प भी लिया:-मो. दाऊद

गया । शहर के मानपुर प्रखण्ड अलीपुर स्थित फ्यूचर लाइन कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं ने फ्यूचर लाइन कोचिंग सेंटर के निदे॔शक मो‌. दाऊद के नेतृत्व में विभिन्न जगहों पर दर्जनों वृक्षारोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस। इस मौके पर कोचिंग के निदे॔शक मो‌. दाऊद ने बताया कि हमारा बचपन हमेशा से प्राकृति की गोद में गुजरा है, इसलिए मैं हमेशा अपने परिवार के लोगों को भी हर किसी आयोजन पर पौधारोपण के लिए तन-मन-धन से सहयोग भी करता हूं। पौधारोपण करने के बाद विश्व पर्यावरण दिवस पर बताया कि हर साल पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रुप में मनाया जाता है। ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनियाभर के लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना है। लोगों को पर्यावरण प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, ग्रीन हाउस के प्रभाव, ग्लोबल वार्मिंग, ब्लैक होल इफेक्ट इत्यादि ज्वलंत मुद्दों और इनसे होने वाली विभिन्न समस्याओं के प्रति जागरूक करना है, साथ ही लोगों को इससे निपटने के लिए कदम उठाने के लिए भी प्रेरित किया जाता है। इसे बढ़ते प्रदूषण के कारण प्रकृति पर खतरा बढ़ता जा रहा है। इसे रोकने के उद्देश्य से पर्यावरण दिवस मनाने की शुरुआत हुई, जिससे लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाए और प्रकृति को प्रदूषित होने से बचाने के लिए प्रेरित किया जा सके। प्रदूषण के बढ़ते दुष्प्रभाव को कंट्रोल करने में भी सभी के सहयोग की जरूरत है, प्रदूषण कम होगा तो पर्यावरण भी शुद्ध होगा, जिसका समाज के सभी लोगों को फायदा मिलेगा। पेड़-पौधे जीवन के आधार हैं। हर व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए। आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण देने के लिए पौधारोपण हर हाल में करना होगा। पर्यावरण संरक्षण बहुत जरुरी है। वहीं मो. इरफान ने बताया कि मानव ने अपने फायदे के लिए पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचाया है, जिसके परिणाम स्वरूप कई समस्या उत्पन्न हो रही है। जिससे ग्लोबल वार्मिंग, प्रदूषण जैसी समस्याएं शामिल है। इसके अलावा कई बीमारियां पर्यावरण असंतुलन के कारण होता है।पर्यावरण का सबसे बड़ा दुश्मन हम मनुष्य ही हैं, हमलोंग ही पर्यावरण को दूषित करते हैं अतः हमें पर्यावरण को शुद्ध बनाने हेतु वृक्षारोपण करनी चाहिए। इस मौके पर कोचिंग के निदे॔शक मो. दाऊद, मो. इरफान सर, सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments