Monday, April 29, 2024
HomeNATIONALमुंबई में एक ही दिन I.N.D.I.A गठबंधन और NDA की होगी बैठक,...

मुंबई में एक ही दिन I.N.D.I.A गठबंधन और NDA की होगी बैठक, 2024 लोकसभा चुनाव होगा मुद्दा

I.N.D.I.A गठबंधन के जवाब में होगी NDA की बैठक, मुंबई में एक ही दिन दोनों पक्षों की होगी बैठक।

आगामी 31 अगस्त और 01 सितंबर को मुंबई में I.N.D.I.A गठबंधन की तीसरी और संभवतः निर्णायक बैठक होने जा रही है। सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। जिसके जवाब में NDA ने भी अपनी कमर कस ली है और इसी के तहत 1 सितंबर को दोनों गठबंधन की बैठक निर्धारित भी हो चुकी है।

ग़ौरतलब है कि मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की तीसरी बैठक होने वाली है। शिवसेना (UBT) I.N.D.I.A गठबंधन बैठक की मेजबानी करेगी। इस बैठक में विपक्ष एकजुट होकर आगामी चुनावी साझा कार्यक्रम का खाका तैयार करेगा। विपक्षी गठबंधन की इसी बैठक के जवाब में अब NDA गठबंधन की बैठक भी इसी दिन होने जा रही है। गौर करने वाली बात ये है कि दोनों गठबंधन की ये बैठक मुंबई में एक तारीख को ही होगी।

मुंबई में बैठक को लेकर I.N.D.I.A गठबंधन की तैयारियां पूरी हो चुकी है। NDA भी I.N.D.I.A गठबंधन को हल्के में नहीं ले रहा है और उसी दिन मुंबई में ही बैठक निर्धारित कर अपनी तैयारी का परिचय दे दिया है। 1 सितंबर को दोनों गठबंधन की बैठक निर्धारित हो चुकी है। मुंबई के क़द्दावर नेता शरद पवार विपक्षी गठबंधन के साथ तो अजित पवार (NDA गठबंधन) बीजेपी-शिवसेना शिंदे गुट के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में I.N.D.I.A गठबंधन के 11 सदस्यीय समन्वय समिति भी नामित किए जाने की संभावना है। बैठक को लेकर मीडिया को जानकारी देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था, “मुंबई की बैठक में, हम तय करेंगे कि वो 11 सदस्य कौन होंगे? संयोजक कौन होंगे?”

विपक्षी गठबंधन की दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेने वालों में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद प्रमुख हैं। NCP अध्यक्ष शरद पवार भी इसमें शामिल होंगे। ग़ौरतलब है कि शरद पवार के भतीजे अजीत पवार विगत जून महीने में NCP से विद्रोह के बाद अलग होकर महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments