Friday, May 3, 2024
HomeBIHARगया जिला युवा जदयू उपाध्यक्ष उज्जवल श्रीवास्तव को पार्टी अध्यक्ष ने किया...

गया जिला युवा जदयू उपाध्यक्ष उज्जवल श्रीवास्तव को पार्टी अध्यक्ष ने किया मनोनित:- कुमार गौरव

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । न्यू एरिया स्थित युवा जदयू कार्यालय में युवा जदयू के गया जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इस बैठक में युवा जदयू उपाध्यक्ष सह कार्यालय प्रभारी उज्ज्वल श्रीवास्तव को मनोनित किया गया। इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने श्री उज्ज्वल को पार्टी का अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह और पौधा भेंट किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए युवा जदयू के जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार प्रगतिपथ पर अग्रसर है। बिहार में हो रहे विकास की चर्चा देश ही नहीं वरन विदेशों में भी होने लगी है। देश में महिलाओं को सबसे अधिक नौकरी देने वाला राज्य बिहार बन गया है। शराबबंदी का समाज पर पॉजिटिव असर पड़ा है। लड़कियों को शिक्षा, उनके लिए प्रोत्साहन राशि का दिया जाना, बिहार के प्रत्येक जिले में मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेजों के साथ-साथ एएनएम, जीएनएम, आईटीआई जैसे संस्थानों की स्थापना कर बिहार के युवाओं को हूनरमंद बनाया जा रहा है। बिहार में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य की स्थिति के साथ ही बाढ़ से स्थायी निदान निकालने तथा गया और राजगीर जैसे इलाके जो कि गर्मी के दिनों में पानी की समस्या से जुझते हैं उसका स्थानी निदान निकालने के लिए मुख्यमंत्री काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी अभियान को हमलोग जन-जन तक पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत पूरे बिहार में पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि ज्ञात हो कि बिहार से जब झारखंड अलग राज्य बना था तो उस समय बिहार बिहार का हरित आवरण क्षेत्र मात्र 7 प्रतिशत रह गया था मगर मुख्यमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति का नतीजा है कि बिहार का हरित आवरण क्षेत्र 15 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है, जिसे 17 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर कोषाध्यक्ष दिनेश यादव, आकाश कुमार, चंदन कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि के अलावे गया जिला युवा जदयू के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments