Friday, May 3, 2024
HomeDESHPATRAश्रमिक संगठनों ने एचईसी प्रबंधन को दिया अल्टीमेटम

श्रमिक संगठनों ने एचईसी प्रबंधन को दिया अल्टीमेटम

दस अगस्त तक वेतन भुगतान नहीं हुआ तो होगा आंदोलन



रांची। कामगारों के बकाए वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को एचईसी संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में विभिन्न श्रमिक संगठनों की सामूहिक बैठक एचईसी मुख्यालय के समक्ष हुई। बैठक की अध्यक्षता श्रमिक नेता व एचईसी लिमिटेड कर्मचारी यूनियन के महासचिव कृष्ण मोहन सिंह ने की। बैठक में निगम के तीनों प्लांटों से काफी संख्या में कामगार शामिल हुए। श्री सिंह ने एचईसी के श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि मजदूरों की जायज मांगों को लेकर प्रबंधन के समक्ष लगातार गुहार लगाई जा रही है, लेकिन प्रबंधन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। एचईसी प्रबंधन मजदूरों की मांगों के प्रति उदासीन है। उन्होंने कहा कि दस अगस्त तक यदि मजदूरों के बकाए वेतन का एकमुश्त भुगतान नहीं किया गया, तो विवश होकर आंदोलन का रुख अख्तियार करना होगा। बैठक में मजदूरों को संबोधित करते हुए हटिया लोकमंच के महामंत्री राम कुमार नायक ने कहा कि एचईसी प्रबंधन द्वारा मजदूरों की मांगों के संदर्भ में गंभीरता से विचार नहीं किया जा रहा है। कामगार लगातार एचईसी प्रबंधन से अपनी जायज मांगों को पूरा करने का अनुरोध कर रहे हैं। लेकिन प्रबंधन इस दिशा में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रहा है। इससे मजदूरों के बीच निराशा का माहौल व्याप्त है। बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए हटिया कामगार यूनियन के अध्यक्ष केपी साहू ने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 10 अगस्त तक मजदूरों के बकाए वेतन का एकमुश्त भुगतान नहीं किया जाता है, तो एचईसी के तीनों प्लांटों के कामगार आंदोलन पर उतारू होंगे। इसके लिए पूरी तरह से प्रबंधन जिम्मेदार होगा। वहीं, एचईसी लिमिटेड श्रमिक कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष प्रकाश ने कहा कि एचईसी प्रबंधन मजदूर हित में अविलंब वेतन भुगतान करने सहित मजदूरों के अन्य मांगों के प्रति ठोस निर्णय ले, अन्यथा तीनों प्लांटों में काम ठप कर दिया जाएगा।
बैठक में हटिया लोक मंच के सचिव विमल महली, हटिया कामगार यूनियन के महामंत्री एमपी रामचंद्र, आरके शाही, अर्जुन रविदास, जीसी सुधांशु, रामसुंदर,मो.जाकिर, हटिया लोकमंच के चिराग बारला, जगन्नाथ महतो, सुनील तिर्की,बाहा कच्छप, एचईसी लिमिटेड श्रमिक कर्मचारी के शेखर चौधरी, दीपक,सुजीत रवानी,संजय तिर्की सहित अन्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments