Monday, April 29, 2024
HomeDESHPATRAस्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान में हीरक जयंती समारोह...

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान में हीरक जयंती समारोह का शुभारंभ

विशेष संवाददाता
रांची। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान (एमटीआई) ने शनिवार (25 जून) की देर शाम अपने सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में कर्मचारियों, परिवार के सदस्यों, अनुबंध श्रमिकों की उत्कृष्ट सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए वार्षिक हीरक जयंती समारोह की शुरुआत की।

इस अवसर पर राउरकेला स्टील प्लांट के प्रभारी निदेशक अतनु भौमिक मुख्य अतिथि थे। सेल के शीर्ष अधिकारियों के प्रबंधकीय कौशल को मूर्त रूप देने में एमटीआई की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना करते हुए उन्होंने एमटीआई समूह को शानदार सफलता के साथ साठ साल के मील-पत्थर हासिल करने के लिए बधाई दी। उन्होंने एमटीआई के कर्मचारियों के बीच उत्कृष्टता पुरस्कार का भी वितरण किया।
मौके पर संजीव कुमार, ईडी (एमटीआई) ने एमटीआई के संस्थापकों, वर्तमान और पूर्व कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने एमटीआई को सेल का गौरव बनाने वाली गरिमामयी परंपराओं को आकार दिया है। उन्होंने अपनी टीम को प्रेरित करते हुए कहा कि जरुरत है कि एमटीआई विभिन्न तकनीकी प्रगतियों से उत्पन्न चुनौतियों का त्वरित गति से सामना करने में सक्षम हो। इस अवसर पर आशीष चक्रवर्ती, ईडी (एसएसओ) एवं सेल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

  • सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने बांधा समां
    सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एमटीआई कर्मचारियों, उनके परिवारों, विस्तारित परिवारों और अनुबंध श्रमिकों द्वारा विभिन्न प्रदर्शन शामिल थे। बिहू और नागपुरी नृत्य, हास्य स्किट ‘प्रमोशन’ शम्पा चटर्जी की अगुआई में स्वागत गान, एक मूकाभिनय इत्यादि शाम के कतिपय मुख्य आकर्षण थे। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों के बीच की टीम भावना तथा एकात्मकता के कारण ही सांस्कृतिक कार्यक्रम उत्कृष्ट रहा तथा दर्शकों ने इसे काफी सराहा। उक्त जानकारी सेल के संचार प्रमुख उज्ज्वल भास्कर ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments