Thursday, May 2, 2024
HomeBIHARनिगरानी के शिकंजे में कार्यपालक अभियंता,14 लाख CASH,आधा किलो सोना-चाँदी सहित कई...

निगरानी के शिकंजे में कार्यपालक अभियंता,14 लाख CASH,आधा किलो सोना-चाँदी सहित कई फ़्लैट के काग़ज़ात ज़ब्त

पटना के PWD इंजीनियर की बढ़ी परेशानी, निगरानी विभाग ने 14 लाख कैश व आधा किलो सोना समेत लाखों की जमीन के कागजात जब्त किए।

पटना:

निगरानी विभाग की टीम ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता कौंतेय कुमार के सदाकत आश्रम के समीप नित्यानंद अपार्टमेंट के फ्लैट के अलावा उनके ऑफिस में भी छापेमारी की । पटना के कार्यपालक अभियंता कौंतेय कुमार के आवास पर की गई छापेमारी में 14 लाख कैश सहित कई फ्लैट के कागजात भी मिले हैं। छापेमारी में आधा किलो सोना व चांदी के गहने बरामद हुए हैं। इसके अलावा 8 बैंक पासबुक व जमीन-फ्लैट के कई काग़ज़ात बरामद किए गए हैं। कार्यपालक अभियंता के बोरिंग रोड के कृष्णा अपार्टमेंट में भी एक फ्लैट होने का पता चला है।

जानकारी के अनुसार कार्यपालक अभियंता कौंतेय कुमार बिहार के पटना में पथ निर्माण विभाग (PWD) में गुलजारबाग डिवीजन में कार्यरत हैं। निगरानी विभाग की तीन टीमों ने मंगलवार को कार्यपालक अभियंता के पटना में तीन स्थानों पर स्थित आवास में छापेमारी की। इसमें 14 लाख से अधिक कैश व आधा किलो सोना समेत लाखों की जमीन के कागजात जब्त किए गए हैं।

दरअसल, निगरानी विभाग ने आय से अधिक मामलों में बिहार के अधिकारियों को निशाने पर लिया है। निगरानी के निशाने पर कई इंजीनियर भी हैं। इसी कड़ी में कार्यपालक अभियंता कौंतेय कुमार के आवासों पर छापेमारी की गई है। गौर​तलब है कि इसके पहले दरभंगा के प्रभारी अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार के आवास व कार्यालय में छापेमारी की गई थी। जिसमें दरभंगा स्थित आवास से 49 लाख तथा अभियंता के वाहन से 18 लाख सहित कुल 67 लाख रुपये बरामद किए गए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments