Friday, May 3, 2024
HomeBIHARप्रथम चरण का मतदान गया जिला में शांतिपूर्ण हुआ सम्पन्न, किया बढ़-चढ़कर...

प्रथम चरण का मतदान गया जिला में शांतिपूर्ण हुआ सम्पन्न, किया बढ़-चढ़कर मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग

गया। बिहार के गया लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग हुआ। जिले में शांतिपूर्ण से वोटिंग सम्पन्न हो गया । किसी प्रकार की अनियमितता या किसी प्रकार की घटना की खबर नहीं है। गया लोकसभा के लिए 18 लाख 16 हजार 815 मतदाता है. महिला मतदाता 8 लाख 72 हजार, पुरुष मतदाता 9 लाख 44 हजार है. वही 1879 बूथ बनाए गए हैं, इस तरह 1879 मतदान केंद्र पर गया लोकसभा के लिए वोटिंग शांतिपूर्ण चला। लोकतंत्र के महापर्व में आधी आबादी का उत्साह चरम पर था। मतदान केंद्रों पर न सिर्फ उनकी कतार, बल्कि उत्साह भी पुरुषों पर भारी पड़ता नज़र आया। न सिर्फ बेटियां, बल्कि बहुओं ने भी बढ़-चढ़कर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को मजबूत करने में हिस्सा लिया। घूंघट में छिपा मतदान का उत्साह उनकी स्पष्ट बयां कर रही थी। मतदान करने को शहर से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में आधी आबादी की हनक दिखी। मतदाताओं ने जमकर मतदान किया। मतदान को लेकर शहर से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में उत्सुकता दिखा, वोटिंग शुरू होने से पहले ही बूथों पर मतदाताओं की कतार लग गया था। पुरुष के साथ-साथ महिलाएं भी मतदान केंद्रों पर घंटों कतार में लगी रही और बारी आने पर अपना वोट डाली। वैसे धीरे-धीरे मतदान की रफ्तार में बढ़ोतरी दिख रहा था, मतदान को लेकर युवाओं में खास उत्साह दिखा। ख़ासकर नए वोटर पूरे जोश से बूथ पर पहुंचे और बेहतर सरकार के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कई युवाओं ने पहली बार मतदान किया और खुशी का इजहार किया। इनका कहना था कि पहली बार मताधिकार का प्रयोग कर काफी अच्छा लगा। उनकी इच्छा है कि देश में सशक्त सरकार का निर्माण हो और राष्ट्र का सर्वांगीण विकास हो। मतदान को लेकर बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था दिखा, पर्याप्त पुलिस बलों को दंडाधिकारियों के साथ तैनात किया गया है, बूथों पर मल्टी लेयर सुरक्षा व्यवस्था किया गया था। जिले के मानपुर‌ प्रखंड में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर मतदाता उत्साहित दिखा, यहीं कारण है कि कड़ी धूप में भी मतदाता घरों से निकल रहे थे, और मतदान कर रहे थे। जिला संयोजक भाजपा बुनकर प्रकोष्ठ दुखन पटवा ने बताया कि मेरा वोट मेरा अधिकार का प्रयोग किया है और आपना वोट लोकतंत्र की मजबूती के लिए मानपुर मध्य विद्यालय वुथ नम्बर 21 पर वोट किया।साथ उन्होंने कहा कि हमने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। हम सब लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments