यहाँ बनता था नक़ली देसी घी, पतंजलि-अमूल सहित 18 बड़े ब्रांड का होता था पैक

यह नक़ली देसी घी यूपी, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में सप्लाई किया जाता था।

यहाँ बनता था नक़ली देसी घी, पतंजलि-अमूल सहित 18 बड़े ब्रांड का होता था पैक

उत्तर प्रदेश में आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र में एक नकली देसी घी बनाने की फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। यहां पर पतंजलि, अमूल जैसे 18 बड़े ब्रांड के नाम का इस्तेमाल करके नकली घी पैक किया जाता था। यह घी यूपी, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में सप्लाई किया जाता था। फैक्ट्री में यूरिया, पॉम ऑयल और परफ्यूम जैसे खतरनाक सामग्री का उपयोग किया जाता था, जो सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक हैं। पुलिस ने फैक्ट्री से लगभग 2500 किलो रॉ मटेरियल और नकली घी बरामद किया है। खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और डिब्बों के सैंपल लिए जा रहे हैं। कई कंपनियों के नाम के स्टिकर भी वहां मिले हैं। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें फैक्ट्री का मैनेजर भी शामिल है। सभी के मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं, और अब पुलिस यह जांच रही है कि इस कंपनी का कितना बड़ा ट्रांजैक्शन था और हर महीने कितनी सप्लाई की जाती थी।