झारखंड के पूर्व गृह सचिव राजीव अरुण एक्का पर ईडी ने लोकपाल में शिकायत दर्ज कराई

झारखंड में मनरेगा घोटाला और अवैध पत्थर खनन मामले में ED ने 24 मई 2022 को विशाल चौधरी के ठिकानों की तलाशी ली थी.जिसमें झारखंड के तत्कालीन गृह सचिव राजीव अरुण एक्का का लिंक मिला था.

झारखंड के पूर्व गृह सचिव राजीव अरुण एक्का पर ईडी ने लोकपाल में शिकायत दर्ज कराई

ईडी ने झारखंड के पूर्व गृह सचिव राजीव अरुण एक्का की लोकपाल में शिकायत की है. आपको बात दें की ईडी ने 10 दिसंबर को रिटायर आईएएस अफसर के विरुद्ध अब तक की जांच में मिले तथ्यों से अवगत कराते हुए लोकपाल को पत्र लिखा  है.

ईडी ने पत्र मे बताया है कि झारखंड में मनरेगा घोटाला और अवैध पत्थर खनन मामले की जांच के दौरान नेताओं और नौकरशाहों के करीबी निवेशक विशाल चौधरी के ठिकानों की 24 मई 2022 को तलाशी ली थी.जिसमें झारखंड के तत्कालीन गृह सचिव राजीव अरुण एक्का का लिंक मिला था. जिसके आधार पर ईडी ने एक्का, उनकी पत्नी, बहनोई और अन्य रिश्तेदारों के ठिकानों की तलाशी ली थी. ईडी ने एक्का व उनके परिजनों की आय के स्रोत और निवेश को भी खंगाला था. जांच मे एक्का के पास आय से अधिक संपत्ति का पता चला था. एक्का व उनके परिजनों के खाते में अवैध तरीके से मोटी रकम जमा किए जाने की जानकारी मिली थी. एक्का का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वे विशाल चौधरी के घर में फाइलें निपटाते दिख रहे थे.

ईडी को अवैध पत्थर खनन मामले में जांच के दौरान पता चला था कि एक्का ने विशाल चौधरी के साथ बाजार से तीन गुना अधिक कीमत पर सामान खरीदा था. उन्होंने आईएएस अफसर सहित अन्य के ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए भी विशाल चौधरी के जरिए रिश्वत ली. डिलिंग कोड वर्ड में हुई थी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow