जयंती पर याद किये गये बाबु वीर कुँवर सिंह, इनके विचार और मार्ग पर चले – बीरेन्द्र सिंह
गया से अमरेंद्र सिंह की रिपोर्ट
गया : बाबु वीरकुँवर सिंह 1857 ई. के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, 80 वर्ष की आयु में अंग्रेजी शासन का नींव हिलाने वाले, बिहार की आन-वान-शान स्वंत्रता सेनानी बाबु वीरकुँवर सिंह की जयंति कोरोना काल में सामान्य रूप से बाबु वीरकुँवर सिंह पार्क निकट पुलिस लाइन सिंगरा स्थान में मनाया गया। इसकी अध्यक्षता लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। समारोह की शुरुआत एलजेपी जिलाध्यक्ष ने माला पहनाकर एवं पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबु वीर कुँवर सिंह के विचार और मार्ग पर चलने के लिए लोगो को प्रेरित किया । तथा उन्होंने कहा की 80 वर्ष की उम्र मे जो उनके पास जज्बा और हिम्मत था, उसे देख लोग हैरान रह गये थे । उनके द्वारा किये गए कार्यों को लोगों ने भीष्म पितामह रूप मे माना था। शौर्य व वीरता के प्रतीक तथा बिहार के मिट्टी के गौरवन्तित करने वाले बाबु वीर कुँवर सिंह का जयंती पर शत्-शत् नमन किया ।
इस अवसर पर मौजुद लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष( पंचायतीराज )अनुज यादव, आईटीसेल जिलाध्यक्ष रामाशीष पासवान, विनोद सिंह, वबन विद्यार्थी, कारू पासवान, विक्की पासवान, मोहित सिंह, विनय कुमार शामिल हुये ।