पटना के लाल ने किया कमाल, मोबाइल से कंट्रोल होगी घर की बिजली

2 हजार की लागत से तैयार डिवाइस में एक साथ 16 एप्लायंस को कमांड दी जा सकती है।

पटना के लाल ने किया कमाल, मोबाइल से कंट्रोल होगी घर की बिजली

पटना:

अगर आप अपने घर की बिजली और बिजली उपकरणों को बंद करना भूल कर बाहर चले गए हैं तो घबराने की ज़रूरत नहीं है। अब आप घर से दूर रहते हुए भी, मोबाइल से ही घर की बिजली को पूरी तरह से बंद कर सकते हैं। वह भी मात्र एक छोटी सी डिवाइस को घर में लगाकर। इस डिवाइस को पटना के नूर सराय में स्थित अल्फा इंटरनेशनल स्कूल के 12वीं के स्टूडेंट अनिल आलोक ने तैयार किया है।

गूगल वायस से मिला आइडिया

अनिल आलोक का कहना है कि आजकल सब कुछ स्मार्ट हो रहा है। ऐसे-ऐसे डिवाइस बनाए जा रहे हैं, जिससे सामान भी मोबाइल से कमांड हो रहे हैं। अनिल का कहना है कि गूगल व अन्य कंपनियों के डिवाइस से वायस के जरिए भी कमांड किया जा सकता है। अनिल का कहना है कि उनके दिमाग में आइडिया आया कि ऐसी डिवाइस बनाई जाए, जिससे पूरे घर के इलेक्ट्रिक उपकरणों को देश-विदेश कहीं से भी बैठकर मोबाइल के सहारे कमांड दी जा सके। इस आइडिया के बाद डिवाइस को तैयार कर लिया गया। इसमें एक मदर बोर्ड बनाया गया और हर डिवाइस के लिए रिले दिया गया है।

डिवाइस की लागत और डिज़ाइन

मात्र दो हज़ार की लागत से बना डिवाइस

अनिल आलोक का कहना है कि डिवाइस को तैयार करने में मात्र दो हजार रुपए का खर्च आया है। इसमें 16 इलेक्ट्रिक उपकरण को कमांड देने की पूरी व्यवस्था है। डिवाइस से दो रुम को स्मार्ट बनाया जा सकता है। इस डिवाइस के लिए एक मदर बोर्ड लगाया गया है और इस मदर बोर्ड को नेट के वाई फाई से कनेक्ट कर दिया जाता है। मॉडल में उन्होंने अलग-अलग कमरा बनाकर उसका डिस्प्ले भी किया है। अनिल आलोक का कहना है कि पूरा सिस्टम डाटा के कमांड पर काम करता है। हर कमरे में लगे बल्ब, पंखा और अन्य उपकरण के लिए अलग-अलग डाटा का कमांड दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: बालू से अवैध कमाई करने वाले MVI एवं CO पर EOU ने कसा शिकंजा

ऐसे काम करेगा डिवाइस

अनिल आलोक का कहना है कि सिस्टम को बनाने के लिए सी प्रोग्रामिंग कर माइक्रो कंट्रोलर को प्रोग्राम करना पड़ा है। यूआई करने के लिए एचटीएमएल, सीएसएस का यूज कर एक वेब सर्वर बनाया गया है, जिस पर डाटा सेव रहता है। अनिल का कहना है कि अब वह खुद एक मोबाइल ऐप बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके बाद मोबाइल ऐप की मदद से बस एक लॉगिन आईडी के सहारे पूरा कमांड दिया जा सकेगा। मौजूदा समय में इसका परीक्षण सर्वर से किया जा रहा है। अलग-अलग बल्ब और डिवाइस को लेकर कोडिंग दी गई है। हर बल्ब और उपकरण के लिए कमांड दिया जाता है। संबंधित कमांड मदर बोर्ड को मिलते ही वह समझ जाता है कि क्या ऑन करना और क्या ऑफ। मोबाइल ऐप बनाने के बाद अलग-अलग यूजर आईडी से हर कोई अलग-अलग डिवाइस का उपयोग कर सकता है।

एक साथ 16 उपकरणों को नियंत्रित किया जा सकता है

इस डिवाइस में सबसे बड़ी बात यह है कि किसी भी जगह से आप मोबाइल के सहारे अपने कमरे का तापमान भी चेक कर सकते हैं। आपके घर में ह्यूमिडिटी कितनी है, यह भी चेक हो जाएगा। अनिल का कहना है कि 2 हजार की लागत से तैयार डिवाइस में एक साथ 16 एप्लायंस को कमांड दी जा सकती है। इसके मेंटेनेंस पर कोई खर्च नहीं आता है, डिवाइस इतना छोटा है कि एमसीबी की तरह कहीं भी फिट हो सकता है।