सुभाष चंद्र बोस जयंती पर गयाजी में गूंजा कबड्डी का जोश, शिवाजी टीम बनी विजेता

सुभाष चंद्र बोस जयंती पर गयाजी में गूंजा कबड्डी का जोश, शिवाजी टीम बनी विजेता

सुभाष चंद्र बोस जयंती पर गयाजी में गूंजा कबड्डी का जोश, शिवाजी टीम बनी विजेता

गयाजी । भारत के महान क्रांतिकारी और वीर सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में लोको खेल मैदान, माधवनगर (गयाजी) में पारंपरिक खेल कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन “चलो खेलें कबड्डी, सशक्त और संस्कारित युवा गढ़ें” अभियान के तहत सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ प्रारंभ हुआ, जिसमें युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
फाइनल मुकाबले में छत्रपति शिवाजी टीम, गयाजी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि महाराणा प्रताप टीम, गयाजी उपविजेता रही। कार्यक्रम का नेतृत्व नगर संयोजक अभिनय सिन्हा ने किया, जबकि संचालन की जिम्मेदारी नगर मंत्री रोहित एकघरा ने निभाई। मुख्य अतिथि विहिप प्रांत उपाध्यक्ष नंदकिशोर गुप्त ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल न केवल शारीरिक क्षमता को बढ़ाते हैं, बल्कि युवाओं को नकारात्मक प्रवृत्तियों से दूर रखकर अनुशासित एवं राष्ट्रनिष्ठ जीवन की प्रेरणा देते हैं।
विजेता टीम शिवाजी की ओर से कप्तान शुभम राज सहित लोकेश, अहम, शिवा, आशीष, शिवम, सिद्धार्थ, मोनू, ईशु, अंकुश एवं रितिक रजक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वहीं उपविजेता महाराणा प्रताप टीम के कप्तान सिकंदर कुमार के नेतृत्व में अथर्व, विट्टू, नवीनकांत, अमित, सत्यम, अल्पीक, सचिन, निक्की और नीरज ने संघर्षपूर्ण खेल दिखाया। कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री सूरज प्रताप,विभाग संयोजक प्रकाश कुमार गुप्ता, नगर सहपालक दीपक पांडेय, नगर सहमंत्री दीपक राज, नगर सहसंयोजक कार्तिक वर्णवाल, विकास भदानी, रूपल सिन्हा, संतोष कुमार, दिवाकर सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता रही। आगंतुक अतिथियों एवं खिलाड़ियों को भगवा गमछा पहनाकर सम्मानित किया गया तथा विजेता टीम को मेडल प्रदान किए गए।