गीत-संगीत के बीच सीआरपीएफ मुख्यालय में सावन मिलन समारोह का हुआ आयोजन

गीत-संगीत के बीच सीआरपीएफ मुख्यालय में सावन मिलन समारोह का हुआ आयोजन

गया । 159 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल मुख्यालय के प्रांगण में सीआरपीएफ परिवार कल्याण केंद्र के तत्वावधान में सावन मिलन समारोह मनाया गया।इस दौरान रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन सीआरपीएफ परिवार कल्याण की अध्यक्षा श्रीमति सुप्रिया शैलेन्द्र ने किया। इसमें परिसर में रहने वाले अधिकारियों और जवानों के परिवार की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।महिलाओं ने अपने पति के लंबे आयु की कामना की।इस दौरान पौधरोपण, नृत्य,फैशन, संगीत,तंबोला गेम एवं म्यूजिकल चेयर जैसी कई प्रतियोगिताएं भी हुई।इसकी विजेताओं को अध्यक्षा ने पुरस्कृत किया। श्रीमति सुप्रिया शैलेन्द्र ने कहा कि इससे समाज की महिलाओं में एकजुटता आती है। मनोरंजन के साथ मेलमिलाप भी हो जाता है। विजेताओं के अलावा भी कार्यक्रम में मौजूद सभी महिलाओं को सम्मानित किया गया। मौके पर सुप्रिया शैलेन्द्र, निशा, संगीता, गीता, अलका, शिप्रा झा, स्नेहा शैलेन्द्र, खुश्बू प्रकाश, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उपासना सहित अन्य मौजूद थे।