'संगम' ने शिक्षाविद के.सी. मेहरोत्रा का 87 वां जन्मदिन धूम धाम से मनाया
लोगों को ईमानदारी पूर्वक जीवन जीना चाहिए - के.सी.मेहरोत्रा
स्वर्ण जयंती पार्क में सागर भक्ति संगम के तत्वावधान में आयोजित एक समारोह में हजारीबाग नगर के जाने माने समाजसेवी सह शिक्षाविद के. सी. मेहरोत्रा का 87 वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। समाजसेवा और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये उन्हें पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया । मगध विश्वविद्यालय से सेवा निवृत्ति पश्चात के. सी. मेहरोत्रा सागर भक्ति संगम से जुड़कर आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, वैचारिक एवं सामाजिक नवजागरण के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका अदा कर रहें हैं।
इस अवसर पर के.सी. मेहरोत्रा ने कहा कि जीवन में अनुशासन, सक्रियता और ईमानदारी बहुत जरूरी है। लोगों को ईमानदारी पूर्वक जीवन जीना चाहिए। आज की बदली परिस्थिति में लोग सिर्फ ईमानदार बन जाएं, स्थितियां पूरी तरह सुधर जाएंगी।
विजय केसरी ने कहा के .सी.मेहरोत्रा एक अनुशासन प्रिय व्यक्ति हैं। वे सदा गतिशील रहते हैं। वे एक ईमानदार व्यक्ति हैं । इसके साथ ही वे एक धैर्यवान और संतोषी व्यक्ति भी हैं। ये गुण ही उनकी लंबी उम्र का राज है।
संजय खत्री ने कहा कि सेवा निवृति के पश्चात के. सी. मेहरोत्रा ने समाजसेवी का व्रत लेकर एक सार्थक पहल की है।
सतीश होर्रा ने कहा कि के.सी.मेहरोत्रा का जीवन सादगी और सरलता से ओतप्रोत है।
ब्रजनंदन जायसवाल ने कहा कि मेहरोत्रा जी हमारे समाज के लिए एक उदाहरण है। उनसे हम सबों को अनुशासन, सक्रियता और ईमानदारी की सीख लेनी चाहिए।
आयोजित कार्यक्रम में प्रकाश विश्वकर्मा, सतीश होर्रा, सुश्री सोनल, मनोज गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता,अजीत गुप्ता, मनीष होर्रा, कृष्ण मुरारी गुप्ता, राणा राहुल प्रताप, बीना अखौरी, उषा सहाय, गोपी कृष्ण सहाय, अजीत विश्वकर्मा, अशोक राणा, महावीर ठाकुर, अखिलेश सिंह, सुरेश मिस्त्री आदि सम्मिलित हुए। धन्यवाद ज्ञापन ब्रजनंदन जायसवाल ने किया।