दीदी नीलम आनंद क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ छह अप्रैल से

दीदी नीलम आनंद क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ छह अप्रैल से

रांची। शिव शिष्य परिवार रांची के तत्वावधान में आयोजित दीदी नीलम आनंद क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत जयडीहा के बरतुआ मैदान ओरमांझी होगा। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ विवेकानंद यूथ क्लब की देखरेख में 6 अप्रैल होगा। जिसमें कुल 16 टीमें भाग लेगी। विजेता टीम को 21 हजार रुपए नगद एवं बड़ा ट्रॉफी दिया जाएगा। वहीं, उप विजेता टीम को 15हजार रुपए नगद एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। टूर्नामेंट में प्रवेश पाने के लिए 25सौ रुपए एंट्री फीस है। एंट्री लेने की अंतिम तिथि 25 मार्च है। सभी मैच अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार कैनवास बाल से खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने को इच्छुक टीमें
9798944537, 6202388789, 9973827988,7004783166,6299897370 पर संपर्क कर सकते हैं।
टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए शिव शिष्य परिवार,गुरगांई आश्रम में बैठक हुई। जिसमें शिव शिष्य परिवार रांची के मुख्य सलाहकार अर्चित आनंद, राजन कुमार,जयडीहा पंचायत के मुखिया विनोद बेदिया की उपस्थिति में बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि 06 अप्रैल से दीदी नीलम आनंद क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।फ़ाइनल 11 अप्रैल को खेला जाएगा।
इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार महतो,उपाध्यक्ष दिनेश करमाली,सचिव रमेश महतो,उपसचिव नीलांबर खरवार,कामेश्वर बेदिया ,संतोष गुप्ता,राम प्रसाद सिंह,दीपक कुमार, प्रदीप मुंडा,सनी सिंह ,आनंद महतो,अजय मुंडा,सुबेश नायक,जयवीर बेदिया,पवन मुंडा एवं अन्य उपस्थित थे।