अमेजॉन से मंगाया मोबाइल निकला साबुन।देखिए विडीओ

22 हज़ार का सैमसंग का मोबाइल मैं ₹20 का साबुन।

अमेजॉन से मंगाया मोबाइल निकला साबुन।देखिए विडीओ

रांची

झारखंड की राजधानी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र कर्बला चौक स्थित अहले हदीस मस्जिद के पास के रहने वाले सैयद जसीम रिजवी ने 2 मई 2021 को अमेजॉन पर ऑनलाइन सैमसंग मोबाइल ऑर्डर किया। 15 मई 2021 को जब डिलीवर बॉय ने डिलीवरी देने आया तो उसके सामने खोलकर देखा तो मोबाइल के जगह पर साबुन मिला। जिसे देखकर घर वाले परेशान हो गए। 22000 का सैमसंग का मोबाइल मैं ₹20 का साबुन।

देशपत्र

ज्ञात हो कि करोना कॉल में झारखंड के सभी दुकान बंद है और बच्चे का ऑनलाइन क्लासेस चल रहा है। ऑनलाइन पढ़ाई के लिए सैयद जसीम रिजवी ने अपने बच्चों के पढ़ाई के लिए amazon साइड पर मोबाइल ऑर्डर किया। जब मिला तो मोबाइल के जगह पर साबुन।

इसलिए आप सब ऑनलाइन सामान खरीदने से पहले एक बार सोच लें। अमेज़न का पहले भी कई शिकायत मिलता रहा है। ऑर्डर नंबर है 404 566 580 7 790 1944 ऑर्डर डेट 2 मई 2021। जसिम रिज़वी का मोबाइल नो 9334416731