पीएनबी द्वारा सांस्कृतिक संध्या एवं “ताल-तरंग” का आयोजन

पीएनबी द्वारा सांस्कृतिक संध्या एवं “ताल-तरंग” का आयोजन

पीएनबी द्वारा सांस्कृतिक संध्या एवं “ताल-तरंग” का आयोजन

गयाजी। पंजाब नैशनल बैंक द्वारा स्टाफ सदस्यों के शारीरिक एवं मानसिक विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से खेल स्पर्धा एवं गीत–नृत्य से जुड़ा विशेष आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 22 जनवरी 2026 को हरिदास सेमिनरी उच्च विद्यालय, गया के प्रेक्षागृह सह कला दीर्घा में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल प्रमुख श्री चैता कुमार पंडा एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत “ताल-तरंग” प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें मंडल कार्यालय, लोन पॉइंट एवं विभिन्न शाखाओं के स्टाफ सदस्यों ने एकल गायन प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार श्री ध्रुव कुमार (प्रबंधक), द्वितीय पुरस्कार श्री शंभू कुमार (शाखा प्रबंधक, बजौरा) तथा तृतीय पुरस्कार संयुक्त रूप से श्री अमित प्रभाकर एवं मोहम्मद फिरोज शेख को प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान पीएनबी परिवार के बच्चों की नृत्य एवं गीत प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। अंत में मंडल प्रमुख श्री चैता कुमार पंडा एवं मुख्य प्रबंधक श्री कृष्णा कुमार पांडेय ने भी प्रस्तुति दी और विजेताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक गौरव कुमार, कुणाल कुमार, दिवाकर कुमार, सहित विभिन्न शाखों के शाखा प्रबंधक व कर्मचारी एवं उनके परिजन शामिल थे।