सुपरस्टार रजनीकांत ने विश्व शतरंज चैंपियन डी गुकेश को भेंट की परमहंस योगानन्द की “ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए योगी (योगी कथामृत)”

सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन गुकेश की यह पोस्ट वायरल हो गई है। इसमें गुकेश सुपरस्टार रजनीकांत के साथ खड़े योगानन्दजी की “ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए योगी” हाथ में लिए नज़र आते हैं।

सुपरस्टार रजनीकांत ने विश्व शतरंज चैंपियन डी गुकेश को भेंट की परमहंस योगानन्द की “ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए योगी (योगी कथामृत)”

हाल ही में विश्व शतरंज चैंपियन बने डी गुकेश जब अपने परिवार के साथ भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत से मिले तो उन्हें परमहंस योगानन्दजी की “ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए योगी” पुस्तक भेंट में मिली।
  अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर, 18 वर्षीय गुकेश दोम्माराजू ने साझा किया : “सुपरस्टार @रजनीकांत सर को आपकी हार्दिक शुभकामनाओं और आमंत्रित करने, समय बिताने और हमारे साथ अपना ज्ञान साझा करने के लिए धन्यवाद!”
  सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन गुकेश की यह पोस्ट वायरल हो गई है। इसमें गुकेश सुपरस्टार रजनीकांत के साथ खड़े योगानन्दजी की “ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए योगी” हाथ में लिए नज़र आते हैं।
  “ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए योगी” के बारे में :  योगानन्दजी की पुस्तक योगी कथामृत—विश्व के सर्वाधिक प्रशंसित आध्यात्मिक गौरव ग्रन्थों में से एक — सन् 1946 में प्रकाशित की गयी थी और जिसकी 75वीं जयन्ती मनाई जा चुकी है। 14 भारतीय भाषाओं सहित सम्पूर्ण विश्व की 50 से अधिक भाषाओं में अनुवादित, श्री श्री परमहंस योगानन्द का जीवन वृत्तान्त, आधुनिक युग की एक महान् आध्यात्मिक विभूति का चित्ताकर्षक वर्णन होने के साथ-साथ प्राचीन दर्शन एवं योग विज्ञान और ध्यान की परम्परा का एक गहन परिचय भी है। इस पुस्तक और परमहंस योगानंद की जीवन-परिवर्तनकारी योग-ध्यान शिक्षाओं के बारे में यहाँ और जानें: yssi.org/AY