एसएसबी 44 वाहिनी ने भतीजुला में लगाया निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर

एसएसबी 44 वाहिनी ने भतीजुला में लगाया निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर

एसएसबी 44 वाहिनी ने भतीजुला में लगाया निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर

 इंडो-नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाने वाली 44वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल  नरकटियागंज सेवा, सुरक्षा, बंधुत्व और समर्पण के साथ सामाजिक दायित्वों का भी प्रभावी निर्वहन कर रही है। इसी कड़ी में ए समवाय भिखनाथोरी की बाह्य सीमा चौकी भतीजुला अंतर्गत वाइब्रेंट विलेज भतीजुला गांव में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में पशु चिकित्सक कमांडेंट श्री एस. एन. सिंह ने सीमावर्ती गांवों के पशुओं की निःशुल्क जांच की और आवश्यक दवाइयों का वितरण किया। साथ ही पशुओं के खान-पान, देखभाल एवं रहन-सहन में सुधार के लिए पशु पालकों को आवश्यक सुझाव भी दिए, ताकि पशु स्वस्थ रह सकें।
कार्यक्रम में उप निरीक्षक (सामान्य) हरि सिंह एवं मुख्य आरक्षी (वेटनरी) संजय भी उपस्थित रहे। एसएसबी के नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत आयोजित इस शिविर से सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को काफी लाभ मिला। शिविर के दौरान कुल 287 पशुओं एवं 36 पशु स्वामियों की निःशुल्क जांच कर दवाइयों का वितरण किया गया।