मांडू में युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, 1 वर्ष पहले की थी लव मैरिज, पुलिस को साजिश का संदेह, जांच में जुटी 

मांडू आरा में रिया नामक युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, सोची समझी साजिश का संदेह पुलिस जांच में जुटी । रिया देवी पति धुरुप उरांव उम्र लगभग 20 वर्ष ने अपने बेड रूम के पंखे मे दुपट्टा के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है I

मांडू  में युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, 1 वर्ष पहले की थी लव मैरिज, पुलिस को साजिश का संदेह, जांच में जुटी 

रामगढ जिले के मांडू आरा सात नंबर सीसीएल कॉलोनी मे बीते रात एक आत्महत्या का मामला सामने आया है I सूत्रों के हवाले से पता चला रिया देवी पति धुरुप उरांव उम्र लगभग 20 वर्ष ने अपने बेड रूम के पंखे मे दुपट्टा के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है I बताया जाता है कि रिया और धुरुप उरांव दोनों अलग-अलग जाति के हैं और इन दोनों की लगभग 1 वर्ष पहले लव मैरिज कर शादी हुई थी I धुरुप की माँ उषा देवी मेडिकल के लिए घाटो गई हुवी थी और पिता बहादुर उरांव सीसीएल कर्मी है I रिया की सास उषा देवी ने बताया की जब मै घाटो से डेरा आई तो देखा की (बहु) रिया का कमरा अंदर से बंद है I कुछ देर बाद आवाज देने  दरवाजा खटखटाने  पर अंदर से कुछ जवाब नहीं मिला तो उषा देवी घबरा गई और अगल-बगल के लोगों को बुलाकर दरवाजे को किसी तरह तोड़ा और अंदर गए तो देखा कि रिया दुपट्टा के सहारे पंखे पर फांसी लगा ली है I पुलिस को सूचना देने से पहले रिया के शन को नीचे उतार लिया गया था I घटना की सूचना पाकर कुजू पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जाँच पड़ताल में जुड़ गई I कुजू पुलिस को रिया का मोबाइल से सिम कार्ड गायब मिला पूछे जाने पर रिया के पति धुरुप ने बताया की रिया दोपहर को खुद अपना सिम निकाल कर तोड़ दी थी I यह एक जांच का विषय है I घटना की सूचना रिया के मायके वालों को भी दी गई पर वह लोग शादी समारोह में जाने के कारण देर रात लगभग 11:30 बजे पहुंचे और बेटी का शव देखकर मां बाप फुट फुट रोने लगे I रिया के पति धुरुप पर अपराधीक मामले भी बताये जाते है कुछ दिनों पहले धुरुप जेल भी गया था I और अभी रोज धुरुप को रामगढ़ एवं कुजू थाना मे हज़री लगाने जाना पड़ता है I फिलहाल कुजू पुलिस ने रिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया है  I और रिया के पति धुरुप उरांव को कुजू पुलिस अपने साथ ले गई है I अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि यह मामला आत्महत्या का है या फिर कोई सोची समझी साजिश Iइसकी जांच पड़ताल पुलिस कर रही है।