मदर्स इंटरनेशनल स्कूल में वेबीनार आयोजित
- लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें : (कर्नल) जीवन कुमार सिंह
रांची। अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ते रहें। निष्ठा,लगन, परिश्रम और ईमानदारी से अपने कर्त्तव्य पथ पर अग्रसर रहें, तो सफलता जरूर मिलेगी। साथ ही अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रहें। उक्त बातें झारखंड पुलिस के एसटीएफ (ऑपरेशन) के आरक्षी अधीक्षक के पद पर सेवारत (कर्नल)जीवन कुमार सिंह ने कही। श्री सिंह ब्रांबे के जाहेर ग्राम स्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित वेबीनार में बतौर मुख्य अतिथि छात्रों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कक्षा सातवीं से लेकर दसवीं कक्षा तक के छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर बनें, दूसरों पर आश्रित ना रहें। हमेशा बड़े सपने देखें और उसे साकार करने की दिशा में सकारात्मक पहल करें। उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि अपनी ऊर्जा का सदुपयोग करें। यह बेहतर भविष्य निर्माण के साथ-साथ राष्ट्र के विकास में भी काफी सहायक होगा। उन्होंने भारतीय सेना में गुजारे हुए दिनों और अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि हमेशा बड़ा लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति की ओर बढ़ते रहें। यह अपने साथ-साथ देश को भी ऊंचाइयों की ओर ले जाने में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि देश हित सर्वोपरि है। व्यक्ति को राष्ट्र के नवनिर्माण के लिए भी लगे रहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि छात्रों के अंदर छुपी बहुआयामी प्रतिभा को निखारने में शिक्षकों और बेहतर शैक्षणिक संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। छात्रों के व्यक्तित्व विकास में शिक्षक अहम रोल अदा करते हैं। छात्रों का भविष्य संवारने और राष्ट्र के नवनिर्माण की दिशा में शिक्षकों का योगदान सराहनीय है। उन्होंने कहा कि चुनौतियों का डटकर सामना करें। राष्ट्रहित को सर्वोपरि समझें। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य चुस्त-दुरुस्त रखें। उन्होंने कहा कि हर दिन नए लक्ष्य के साथ दिन की शुरुआत करें। ईश्वर से प्रार्थना करें कि पीड़ित मानवता की सेवा का अवसर प्राप्त हो और एक दूसरे के काम आएं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान खाली समय का सदुपयोग करते हुए उन्होंने अपने घर-परिवार के सदस्यों को भी कोरोना काल में लोगों के लिए मास्क, सैनिटाइजर आदि तैयार करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने 90 दिनों का लक्ष्य निर्धारित कर छात्रों को यह संकल्प लेने को कहा कि इस दौरान अन्न का एक भी कण बर्बाद न हो, इसका विशेष ख्याल रखें। इसे चुनौती के रूप में स्वीकार करें। यह राष्ट्रहित में एक उपयोगी पहल होगी। उन्होंने कहा कि बिना रुके, बिना झुके आगे बढ़ते रहें। इससे हमारा राष्ट्र समृद्धशाली और सशक्त होगा। जब राष्ट्र मजबूत होगा तो देश के नागरिकों को मजबूती मिलेगी। वेबीनार में मदर्स इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या डॉ. रोमी झा ने वेबीनार के प्रारंभ में मुख्य वक्ता और विख्यात मोटीवेटर कर्नल जीवन कुमार सिंह का परिचय छात्रों से कराया और वेबीनार का शुभारंभ किया। इस वेबीनार में छात्रों सहित स्कूल के शिक्षकों ने भी भाग लिया।