राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत राँची के सिविल सर्जन ने लिया एडल्ट बीसीजी का पहला डोज
प्रोग्राम के तहत अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेट किया जाएगा, ताकि निर्धारित समय सीमा तक हर हाल में राज्य से टीबी का उन्मूलन किया जा सके।
राँची: राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को रांची में एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने एडल्ट बीसीजी का पहला डोज लिया। उनके अलावा पांच मरीजों को वैक्सीन लगाकर वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत की गई।
तय समय सीमा में राज्य से टीबी का उन्मूलन होगा
सिविल सर्जन ने कहा कि प्रोग्राम के तहत अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेट किया जाएगा, ताकि निर्धारित समय सीमा तक हर हाल में राज्य से टीबी का उन्मूलन किया जा सके। उन्होंने सभी को साथ मिलकर आम लोगों तक इस संदेश को पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। मौके पर जिले के उच्च पदाधिकारी डॉ. असीम कुमार मांझी, एसीएमओ डॉ. एकके खेतान, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एसके बास्की, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. टीके मिश्रा, टीवी कार्यक्रम के डीपीसी राकेश कुमार राय, डीईओ संतोष कुमार व अन्य उपस्थित थे।