डॉक्टरों के बायोमेट्रिक अटेंडेंस को लेकर वेतन कटौती अनुचित: IMA
पुलिस विभाग की तरह स्वास्थ्य विभाग को भी बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम से छूट दी जाये या स्वास्थ्य विभाग को आकस्मिक सेवा में नहीं रखने की घोषणा की जाए।
झारखंड के डॉक्टरों ने हेमंत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश के सभी सरकारी डॉक्टरों ने 20 अगस्त 2024 से बायोमेट्रिक अटेंडेंस का विरोध करने का फैसला लिया है। सभी डॉक्टर ऑफलाइन माध्यम से रजिस्टर पर अपना अटेंडेंटस बनायेंगे। यह फैसला रविवार को करमटोली चौक स्थित आइएमए भवन में आयोजित स्टेट आइएमए और झासा की संयुक्त बैठक के बाद लिया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग को बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम से छूट दी जाए।
ग़ौरतलब है कि 05 अगस्त 2024 को जारी सरकारी आदेश में यह कहा गया है कि राज्य के सभी चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मियों को अटेंडेंस पोर्टल से हाजिरी बनाना अनिवार्य होगा।