कोलकाता में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में राँची के राज अस्पताल ने OPD सेवाओं को बंद रखा
अस्पताल के सभी चिकित्सकों ने इस शर्मनाक घटना का विरोध किया, और संध्या में दिवंगत के फोटो के पास मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि दी।
कोलकाता में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में पूरा देश और देश के सभी चिकित्सक एक साथ एक मुहिम पर खड़े हुए हैं। इस मुहिम में रांची शहर के राज अस्पताल ने भी अपनी प्रतिभागिता दिखाते हुए अस्पताल में ओपीडी सेवाओ को बंद रखा। अस्पताल के सभी चिकित्सकों ने इस शर्मनाक घटना का विरोध किया, और संध्या में दिवंगत के फोटो के पास मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि दी।
अस्पताल के मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉo बीरेन्द्र कुमार ने कहा कि एक चिकित्सक अपने मरीजों की जान बचाने के लिए दिन रात लगा रहता है , और हमारे समाज में चिकित्सक को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है। यह बहुत ही दुख और शर्मिंदगी की बात है कि कोलकाता में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ ऐसी घटना हुई है। यह बर्बर घटना बहुत ही दुखद और हतोत्शहित करने वाला है।
डॉ॰ कुमार ने मेडिकल प्रटेक्शन ऐक्ट के लिए अपना मत दिया और इसे जल्द लागू कराने पर ज़ोर दिया। अस्पताल के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी साहिल गंभीर ने भी इस दुःखद घटना की आलोचना की और दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजली प्रकट की। उन्होंने चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने की बात पर ज़ोर दिया और पीड़िता के साथ न्याय किए जाने की उम्मीद जतायी।