जीबीएम कॉलेज में छात्राओं ने करियर गाइडेंस वेबिनार का उठाया लाभ, डीमैट अकाउंट, केवाईसी के नियमों तथा खाता प्रबंधन पर दी गयीं जानकारियाँ
जीबीएम कॉलेज में छात्राओं ने करियर गाइडेंस वेबिनार का उठाया लाभ, डीमैट अकाउंट, केवाईसी के नियमों तथा खाता प्रबंधन पर दी गयीं जानकारियाँ
गया जी। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ सीमा पटेल की पहल एवं दिशा निर्देशन में कॉलेज की छात्राओं ने "एक्सेलेंस ग्लोबल स्किल्स अॉन फाइनेंशियल लिटरेसी" द्वारा आयोजित अॉनलाइन करियर गाइडेंस वेबिनार एण्ड अवेयरनेस प्रोग्राम का लाभ उठाया। सेमेस्टर टू एवं फोर की 70 से अधिक छात्राओं ने इस राष्ट्रीय बेविनार का लाभ उठाया।कार्यक्रम का संयोजन अर्थशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विजेता लाल, डॉ वीणा कुमारी जायसवाल, डॉ फातिमा, एवं डॉ नुद्रतुन निसां ने किया। कॉलेज की पीआरओ डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि बेविनार निवेश तथा वित्तीय प्रबंधन पर केंद्रित रहा। प्रतिभागियों को पूंजी बाजार एवं सेबी की कार्यशैली के बारे में सविस्तार जानकारियाँ दी गयीं। उन्हें डीमैट अकाउंट, केवाईसी के नियमों तथा खाता प्रबंधन संबंधी विषयों पर जागरूक किया गया। ज्ञातव्य है कि डीमैट अकाउंट का अर्थ है डीमटेरियलाइज्ड अकाउंट। शेयरों को इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखने और शेयर बाजार में भाग लेने के लिए डीमैट खाता आवश्यक है।
