संकल्प टेट क्लासेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस:-नागेन्द्र कुमार

संकल्प टेट क्लासेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस:-नागेन्द्र कुमार

गया । शहर के मानपुर प्रखण्ड मुफ्फसिल स्थित संकल्प टेट क्लासेज के छात्र-छात्राओं ने भारत के द्वितीय राष्ट्रपति, प्रथम उपराष्ट्रपति तथा प्रथम भारत रत्न डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंंती के सुअवसर पर छात्राओं ने कोचिंग सेंटर के निदे॔शक नागेन्द्र कुमार के नेतृत्व में धूमधाम से शिक्षक दिवस समारोह मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदे॔शक नागेन्द्र कुमार ने किए| कोचिंग के निदे॔शक नागेन्द्र कुमार ने बताया कि बताया कि शिक्षकों को समर्पित यह दिन खासतौर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में मनाया जाता है, जिनका जन्म 5 सितंबर साल 1888 में हुआ था। उन्होंने अपने जीवन के 40 साल एक शिक्षक के रूप में देश को समर्पित किए थे। उन्होंने हमेशा से ही शिक्षकों के सम्मान पर जोर दिया। उनका मानना था कि एक सच्चा शिक्षक समाज को सही दिशा देने में अहम भूमिका निभाता है l वही मो इरफान ने बताया कि एक सच्चा शिक्षक अपने शिष्य को विपरीत परिस्थितियों का सामना करना सिखाते हैं और उनका जीवन सुधारने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं, इसलिए शिक्षकों की अनदेखी ठीक नहीं। यह दिन शिक्षकों द्वारा दिए गए इन सभी योगदानों के प्रति आभार व्यक्त करने का एक बेहतरीन मौका है। इस मौके पर मो. दाऊद, नीरज कुमार, रंजन इरफान शशि विपिन मोहम्मद दाऊद सुलेखा प्रियंका राधा करिश्मा कल्पना आलिया हसन प्राची शारदा विभा माया शबनम सुलोचना इत्यादि के साथ-साथ बिहार सरकार मैं शिक्षक के पद पर कार्यरत और संकल्प के पूर्व छात्रा वसुंधरा और रूबी उपस्थित हुई छात्र-छात्राएं उपस्थित थें।