पटना के खुसरुपुर में चलती ट्रेन में यात्री को गोली मारकर भागे अपराधी, तीन जख्मी

पटना के खुसरुपुर स्टेशन के करीब अपराधियों ने ट्रेन में फायरिंग की है। जिसमें 3 लोग गोली लगने से जख्मी हो गये हैं। तीनों को इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया है।

पटना के खुसरुपुर में चलती ट्रेन में यात्री को गोली मारकर भागे अपराधी, तीन जख्मी

पटना:

पटना के खुसरुपुर स्टेशन के पास अपराधियों ने ट्रेन के अंदर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। बेखौफ अपराधियों ने ट्रेन के अंदर फायरिंग की। जिसमें तीन लोगों को गोली लगी है। ट्रेन में सवार सुनील कुमार को 2 गोली लगी है जबकि दो महिलाएं भी गोली लगने से जख्मी हो गयी है। सभी घायलों को आनन-फानन में खुसरुपुर पीएचसी ले जाया गया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

झाझा पटना मेमू पैसेंजर ट्रेन में सवार सुनील कुमार अपराधियों के निशाने पर थे। अपराधियों ने खुशरूपुर स्टेशन के समीप उनपर गोलीबारी की। जिसमें फतुहां निवासी सुनील कुमार के अलावा दो महिला यात्री भी जख्मी हो गयी।

यह भी पढ़ें: अब छह घंटे में पहुंचेंगे पटना से दिल्ली, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा पटना

घायलों को जीआरपी पुलिस ने फौरन अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि ये मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। सुनील कुमार ट्रेन से अपने घर लौट रहा था जिस दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने हमला कर दिया।

मंझौली हाल्ट से ट्रेन के खुलते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरु कर दी। गोलीबारी की घटना से ट्रेन में अफरातफरी का माहौल बन गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। वहीं ट्रेन की रफ्तार कम होते ही हमलावर कूदकर भाग निकले। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों को पकड़ने की कोशिश में है।