बॉर्डर यूनिटी रन: सीमावर्ती क्षेत्रों में एकता, विश्वास और स्वास्थ्य जागरूकता को मिला नया संबल

बॉर्डर यूनिटी रन: सीमावर्ती क्षेत्रों में एकता, विश्वास और स्वास्थ्य जागरूकता को मिला नया संबल

बॉर्डर यूनिटी रन: सीमावर्ती क्षेत्रों में एकता, विश्वास और स्वास्थ्य जागरूकता को मिला नया संबल

44वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) नरकटियागंज के बैनर तले एकता, विश्वास और स्वास्थ्य जागरूकता को नई दिशा देने के उद्देश्य से बॉर्डर यूनिटी रन का भव्य आयोजन किया गया। यह पहल सीमावर्ती क्षेत्रों में आपसी सौहार्द, सुरक्षा चेतना और जनसहभागिता को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास मानी जा रही है।

कार्यक्रम के तहत 05 किलोमीटर मेगा रन एवं 03 किलोमीटर की रन प्रतियोगिताएं विभिन्न सीमा क्षेत्रों में आयोजित की गईं। इनमें मुंगरहा, बलबल, भिखनाठोरी, पिरारी, जम्होली और सिरसिया जैसे सीमावर्ती गांव शामिल रहे। आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला पुलिस बल, SSB के जवान, सीमावर्ती ग्रामीण युवा तथा स्कूल–कॉलेज के विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

बॉर्डर यूनिटी रन का प्रमुख उद्देश्य सीमा क्षेत्र की जनता के बीच एकता और विश्वास को बढ़ावा देना, साथ ही स्थानीय आबादी में स्वास्थ्य जागरूकता और फिटनेस के महत्व को स्थापित करना रहा। इस आयोजन से न केवल सीमावर्ती युवाओं में खेल भावना और फिटनेस के प्रति समझ विकसित हुई, बल्कि जनता और सुरक्षाबलों के बीच सहयोग एवं संवाद भी और अधिक मजबूत हुआ।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार, मेडल, टी-शर्ट एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरुष वर्ग में अजीबुला खान ने प्रथम स्थान (₹2500), रवि कुमार ने द्वितीय स्थान (₹1500) और शिवकुमार ने तृतीय स्थान (₹1000) प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग में गंगा कुमारी ने प्रथम (₹2500), नेहा कुमारी ने द्वितीय (₹1500) और गीतांजलि कुमारी ने तृतीय स्थान (₹1000) हासिल किया।

इस अवसर पर नरकटियागंज की सभापति रीना देवी, 44वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी गोविंद कुमार ठाकुर, डिप्टी कमांडेंट ज्ञानेंद्र कुमार, उप कमांडेंट कृष्ण कुमार, उप कमांडेंट साशिन शर्मा, सहायक कमांडेंट निर्मल चकमा, निरीक्षक सामान्य मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी, समावाय प्रभारी, स्थानीय नागरिक और युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कुल लगभग 4000 लोगों की सहभागिता रही, जिसने इसे एक यादगार और प्रेरणादायक आयोजन बना दिया।