आरएसएस एवं बीजेपी का एक दिवसीय सामूहिक बैठक पटवाटोली में संपन्न

आरएसएस एवं बीजेपी का एक दिवसीय सामूहिक बैठक पटवाटोली में संपन्न

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं भारतीय जनता पार्टी की सामूहिक बैठक गुरुवार को मानपुर पटवाटोली बी एन सहाय लेन में की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य विगत 21मई से दया प्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर गया में चल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा प्रथम वर्ष के प्रशिक्षण वर्ग का समापन आगामी 10 जून को होने जा रही है। उस समापन समारोह को और भी ऐतिहासिक बनाने के लिए मानपुर के हर क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों को प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया। मौके पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद चौधरी ने लोगों से कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रमुख उद्देश्य लोगों को सनातन धर्म के बारे में पूरी जानकारी देना और उन्हें जागरूक करके धर्म के साथ जोड़ने का होता है। आज पूरी दुनिया देख रही है कि कोई भी राष्ट्र तब तक विकास के पथ पर अग्रसर नहीं होता जब तक उस राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक का सर्वांगीण विकास नहीं हो जाता।संघ अपना स्थापना काल से स्वयंसेवकों के सहारे राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक का शारीरिक, सामाजिक एवं बौद्धिक विकास पर ही ध्यान देता आ रहा है। साथ ही इस मौके पर भाजपा बुनकर नेता दुखन पटवा ने कहा कि संघ के स्थापना के पहले जो हिंदू अपने आप को हिंदू कहने मात्र से डर जाता था आज संघ की शक्ति पाकर गर्व से अपने आपको हिंदू कहता है। शक्ति की उपासना ही संघ की स्थापना का मूल उद्देश्य है। संघ अपने स्थापना काल से ही भारतवर्ष को पुनः विश्व गुरु के सिहासन पर आसीन हो यह सोच के साथ व्यक्ति निर्माण कर रही है। संघ की शिक्षा एवं संघ की शाखा हमें संस्कार देती है जो हमें देश के लिए मर मिटने को जज्बा पैदा करती है। साथ ही आज के बैठक में धन्यवाद ज्ञापन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मानपुर इकाई नगर मंत्री सुजीत कुमार कुशवाहा ने कहां की यह हम सबों के लिए बड़ा ही गौरव की बात है कि संघ और भाजपा एक साथ सामूहिक रुप से बैठक करके आगामी 10 जून को समापन समारोह को सफल बनाने का आह्वान कर रही है।आज के मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जितेंद्र पटवा प्रेम नारायण महाजन दीपक स्वर्णकार रामजी प्रसाद,लक्ष्मण तांती,युगल किशोर प्रजापत, ओमकार कुमार बबलू जगदेव प्रसाद सहित दर्जनों स्वयंसेवक एवम भाजपा के कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए।