समाज मे सभी बच्चों की भूमिका बराबर

समाज मे सभी बच्चों की भूमिका बराबर

गया । ज़िन्दगी में खुद के लिए जीना ही ज़िन्दगी नहीं, बल्कि औरों के लिए जीना भी ज़िन्दगी है। इसी को अपने जीवन मे प्रभावी मानने वाली इनरव्हील गया सिटी की अध्यक्ष निशा सेठ ने अपनी टीम के साथ इमलिया चक प्राथमिक विद्यालय के जरूरतमंद बच्चों के बीच वाटर बोतल, कॉपी अन्य स्टेशनरी सामान वितरित किया। इस मौके पर सम्बोधित करते हुए श्रीमती सेठ ने कहा कि हमारा मकसद है कि हर बच्चों के पास अपना वाटर बोतल हो ताकि वो शुद्ध जल अपने पीने के लिए उपयोग में ला सकें, स्वस्थ रहें। समाज से कोई खुद को अलग न महसूस करे, बल्कि हमसब एक है। बच्चों को मानवता की पाठ पढ़ाने की जरूरत है क्योंकि किताबी तालीम के अलावे सामाजिक ज्ञान और आपसी मिल्लत की मिसाल समाज मे हमेशा बरकरार रहे। वाटर बोतल, टिफिन देने का उद्देश्य है सबको शुद्ध भोजन, शुद्ध पेयजल साथ लेकर चलने की सुविधा किसी कारणवश अधूरी न रह जाये। इसकी जानकारी संपादक कंचन कुमार ने दी, कहा हमारे प्रदेश के सरकारी विद्यालयों की स्थिति काफी नाजुक है बच्चों को विशेष प्रोत्साहन और सहायता की आवश्यकता है हमारे क्लब की ओर से छोटा-छोटा प्रयास हमेशा किया जाता है।